Edited By Rohini Oberoi,Updated: 17 Jan, 2025 01:14 PM
पाकिस्तान की एक अदालत ने भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को दोषी ठहराया है। अदालत ने इमरान खान को 14 साल की जेल की सजा सुनाई है जबकि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सात साल की सजा दी गई है।
इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान की एक अदालत ने भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को दोषी ठहराया है। अदालत ने इमरान खान को 14 साल की जेल की सजा सुनाई है जबकि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सात साल की सजा दी गई है।
इसके साथ ही इमरान खान पर 10 लाख रुपये और उनकी पत्नी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अगर यह जुर्माना नहीं भरा गया तो इमरान खान को 6 महीने और बुशरा बीबी को 3 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
क्या है मामला?
यह फैसला अल-कादिर ट्रस्ट में 190 मिलियन पाउंड के गबन के मामले में सुनाया गया है। यह मामला भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा दर्ज किया गया था।
अदालत के न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने एनएबी की याचिका पर सुनवाई करते हुए इमरान और उनकी पत्नी को दोषी करार दिया। अदालत ने कहा कि इमरान खान ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्ट आचरण किया। वहीं बुशरा बीबी को अवैध गतिविधियों में शामिल पाया गया।
यह भी पढ़ें: पढ़ाई के साथ Strawberry की खेती करके लाखों का मुनाफा कमा रहे सारण के Kunal, दिखाया रोजगार का नया रास्ता
अदालत की कार्यवाही
अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजक जनरल सरदार मुजफ्फर अब्बासी के नेतृत्व में एनएबी की टीम मौजूद थी। वहीं इमरान खान और बुशरा बीबी का बचाव करने के लिए उनके वकील बैरिस्टर गौहर खान, शोएब शाहीन और सलमान अकरम राजा भी मौजूद थे।
फैसले के बाद क्या हुआ?
फैसले के तुरंत बाद पुलिस ने बुशरा बीबी को हिरासत में ले लिया। वहीं अदालत ने निर्देश दिया कि अल-कादिर ट्रस्ट विश्वविद्यालय को सरकार को सौंप दिया जाए।
इमरान और बुशरा पर लगाए गए आरोप
इमरान खान: अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार करना।
बुशरा बीबी: अवैध गतिविधियों में सहयोग देना।
इस फैसले के बाद पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया है। इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के समर्थकों के बीच गुस्से और निराशा का माहौल है।