Edited By Parveen Kumar,Updated: 26 Jan, 2025 04:39 PM
नाइजीरिया से एक दुखद खबर आई है, जहां एक फ्यूल टैंकर में जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश कर रही है।
इंटरनेशनल डेस्क : नाइजीरिया से एक दुखद खबर आई है, जहां एक फ्यूल टैंकर में जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने आसपास के लोगों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी है।
नेशनल रोड सेफ्टी एजेंसी के मुताबिक, नाइजीरिया के दक्षिण-पूर्वी एनुगु राज्य में एक फ्यूल टैंकर का ब्रेक फेल हो गया, जिससे ड्राइवर का नियंत्रण खो गया। टैंकर ने एक्सप्रेसवे पर कई गाड़ियों को टक्कर मारी और फिर विस्फोट हो गया। यह हादसा एक हफ्ते पहले हुए एक बड़े हादसे के बाद हुआ है।