mahakumb

कतर का दावा- इजराइल और हमास जल्द करेंगे गाजा संघर्षविराम समझौता, अंतिम दौर में बातचीत

Edited By Tanuja,Updated: 14 Jan, 2025 05:39 PM

gaza ceasefire deal between israel hamas at closest point

कतर का कहना है कि इजराइल और हमास गाजा में संघर्षविराम और दर्जनों बंधकों की रिहायी पर सहमति के ‘‘सबसे निकट बिंदु'' पर हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी....

International Desk: कतर ( Qatar) का कहना है कि इजराइल और हमास  (Israel-Hamas) गाजा में संघर्षविराम (Gaza Ceasefire) और दर्जनों बंधकों की रिहायी पर सहमति के ‘‘सबसे निकट बिंदु'' पर हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने मंगलवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि जारी वार्ता सकारात्मक और उपयोगी है, हालांकि उन्होंने संवेदनशील वार्ता के विवरण देने से इनकार कर दिया। कतर हमास के साथ एक साल से अधिक समय से जारी अप्रत्यक्ष वार्ता में एक प्रमुख मध्यस्थ रहा है और वर्तमान में वार्ता की मेजबानी कर रहा है। वार्ता में शामिल दो अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि हमास ने गाजा पट्टी में संघर्षविराम और दर्जनों बंधकों की रिहाई के लिए एक मसौदा समझौते को स्वीकार कर लिया है।

 

एक इजराइली अधिकारी ने कहा कि प्रगति हुई है, लेकिन विवरण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ‘एसोसिएटेड प्रेस' ने प्रस्तावित समझौते की एक प्रति प्राप्त की, और मिस्र के एक अधिकारी और एक हमास अधिकारी ने इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि की। अंतिम स्वीकृति के लिए योजना को इजराइली कैबिनेट को प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी। तीनों अधिकारियों ने बंद कमरे में हुई बातचीत को लेकर जानकारी नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी। अमेरिका, मिस्र और कतर ने पिछले साल 15 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने और हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले में बंधक बनाये गए दर्जनों लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए मध्यस्थता करने की कोशिश की है।

 

गाजा के अंदर अभी भी करीब 100 इजराइली बंदी हैं और सेना का मानना ​​है कि उनमें से कम से कम एक तिहायी की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने उम्मीद जतायी है कि वे 20 जनवरी को अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले एक समझौते पर पहुंच सकते हैं, जिनके मध्यपूर्व दूत वार्ता में शामिल हुए हैं। आक्रमण ने क्षेत्र के बड़े क्षेत्रों को मलबे में तब्दील कर दिया है और गाजा की 23 लाख की आबादी में से लगभग 90 प्रतिशत को विस्थापित कर दिया है, जबकि सैकड़ों हज़ारों लोगों को तट के किनारे तम्बू शिविरों में रखा गया है, जहां व्यापक भुखमरी है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!