नए साल से पहले Georgia के Judge ने ड्यूटी के आखिरी दिन कोर्ट में दी जान, परिवार सदमे में

Edited By Rahul Rana,Updated: 01 Jan, 2025 08:42 AM

georgia judge commits suicide in court on his last day of duty

नए साल के मौके पर एक दुखद घटना ने सबको झकझोर दिया है। जॉर्जिया के 74 वर्षीय जज स्टीफन येकेल की आत्महत्या की खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे इफिंगम काउंटी स्टेट कोर्टहाउस के अंदर उनका शव मिला। यह जानकारी उनके एक कर्मचारी ने दी।

इंटरनेशनल डेस्क। नए साल के मौके पर एक दुखद घटना ने सबको झकझोर दिया है। जॉर्जिया के 74 वर्षीय जज स्टीफन येकेल की आत्महत्या की खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे इफिंगम काउंटी स्टेट कोर्टहाउस के अंदर उनका शव मिला। यह जानकारी उनके एक कर्मचारी ने दी।

जांच में पता चला है कि जज येकेल ने गवर्नर को पत्र लिखकर 30 दिसंबर से अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। लेकिन गवर्नर ब्रायन केम्प ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। जज येकेल को 2022 में राज्य अदालत में नियुक्त किया गया था।

परिवार और कोर्ट के कर्मचारियों में शोक

घटना के बाद शेरिफ जिमी मैकडफी ने येकेल के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, "यह समय आमतौर पर खुशियों का होता है लेकिन अब यह दुखद पल बन गया है। परिवार को जो भी मदद चाहिए हम उपलब्ध रहेंगे।"

कानूनी विवाद का था सामना

जज येकेल हाल ही में एक मुकदमे का सामना कर रहे थे। उन पर आरोप था कि उन्होंने एक कोर्ट कर्मचारी लिसा क्रॉफोर्ड को गलत तरीके से पद से हटा दिया था। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने हिसाब से नई टीम बनाने के लिए यह कदम उठाया।

चुनाव में हार और इस्तीफे की कोशिश

बताया गया है कि स्टीफन येकेल अपने पद पर दोबारा चुने नहीं जा सके थे। जिस दिन उनकी मौत हुई वह उनका कोर्ट में आखिरी दिन था।

वहीं जांचकर्ताओं का मानना है कि उनकी मौत सोमवार देर रात या मंगलवार सुबह हुई। घटना के बाद कोर्ट और उनके परिवार में शोक की लहर है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!