Edited By Tanuja,Updated: 07 Jan, 2025 12:07 PM
![german diplomat found dead in his apartment in islamabad](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_12_01_468422224germanenvoy-ll.jpg)
पाकिस्तान स्थित जर्मन दूतावास में द्वितीय सचिव के रूप में नियुक्त एक जर्मन राजनयिक इस्लामाबाद में अपने अपार्टमेंट में मृत पाये गए। पुलिस ने सोमवार को इस घटना की पुष्टि ...
इस्लामाबाद: पाकिस्तान स्थित जर्मन दूतावास में द्वितीय सचिव के रूप में नियुक्त एक जर्मन राजनयिक इस्लामाबाद में अपने अपार्टमेंट में मृत पाये गए। पुलिस ने सोमवार को इस घटना की पुष्टि की। थॉमस फील्डर नामक राजनयिक इस्लामाबाद के ‘डिप्लोमैटिक एन्क्लेव' स्थित कराकोरम हाइट्स के अपने फ्लैट में रह रहे थे। यह स्थान सचिवालय पुलिस थाना क्षेत्र में आता है।
पाकिस्तानी टेलीविजन समाचार चैनल एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, फील्डर का शव दूतावास के कर्मचारियों ने देखा। दूतावास के कर्मचारियों के मुताबिक, फील्डर दो दिनों से काम पर नहीं आए थे। दूतावास के कर्मचारी जब राजनयिक के अपार्टमेंट में घुसे और उनका शव पाया, इसके बाद उन्होंने तुरंत इस्लामाबाद पुलिस को इस बारे में सूचित किया। बाद में शव को अस्पताल ले जाया गया। जर्मनी के राजनयिक की मौत के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। हालांकि, पुलिस थाने के अधिकारी इरशाद के अनुसार, राजनयिक हृदय रोग से पीड़ित थे और उन्हें कुछ समय पहले इलाज के लिए इस्लामाबाद के कुलसुम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।