mahakumb

जर्मन के इंजीनियर ने पानी के अंदर बिताए 120 दिन, बनाया Guinness World Record

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 26 Jan, 2025 11:27 AM

german engineer sets record for staying underwater for 120 days

अगर कोई आपसे कहे कि आप पानी के अंदर कितने दिन तक रह सकते हैं तो आप शायद एक या दो मिनट ही सोच पाएंगे लेकिन जर्मन इंजीनियर रुडिगर कोच ने पानी के नीचे 120 दिन बिताकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने यह रिकॉर्ड पनामा के तट पर डूबे एक कैप्सूल...

इंटरनेशनल डेस्क। अगर कोई आपसे कहे कि आप पानी के अंदर कितने दिन तक रह सकते हैं तो आप शायद एक या दो मिनट ही सोच पाएंगे लेकिन जर्मन इंजीनियर रुडिगर कोच ने पानी के नीचे 120 दिन बिताकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने यह रिकॉर्ड पनामा के तट पर डूबे एक कैप्सूल में 120 दिन रहकर बनाया।

PunjabKesari

 

59 वर्षीय रुडिगर कोच ने शुक्रवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की निर्णायक सुजाना रेयेस की मौजूदगी में समुद्र के अंदर से बाहर निकलते हुए इस सफलता को हासिल किया। कोच ने 30 वर्ग मीटर के कैप्सूल में 120 दिन बिताए। इससे पहले जोसेफ डिटुरी ने फ्लोरिडा के लैगून में अंडर वाटर लॉज में 100 दिन बिताकर एक रिकॉर्ड बनाया था जिसे अब रुडिगर कोच ने तोड़ दिया है।

PunjabKesari

 

 

रुडिगर कोच पेशे से एयरोस्पेस इंजीनियर हैं। उन्होंने समुद्र के 11 मीटर नीचे 120 दिन बिताने के बाद कहा कि यह रोमांचक अनुभव था जिसका उन्होंने पूरा आनंद लिया लेकिन उन्होंने अफसोस जताया कि यह सफर अब खत्म हो गया है। कैप्सूल के अंदर बिताए गए समय को लेकर उन्होंने कहा कि जब चीजें शांत हो जाती हैं और अंधेरा छा जाता है तो समुद्र खुद ही चमकता है जो शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

PunjabKesari

 

 

कोच ने बात करते हुए कहा कि इस प्रयोग के माध्यम से हम यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि समुद्र का वातावरण मानव जीवन के लिए सुरक्षित और व्यवहार्य हो सकता है। उनका मानना है कि इस अनुभव से हमारी सोच में बदलाव आएगा।

 

यह भी पढ़ें: समुद्र में फंसा Canada का मालवाहक जहाज, 17 लोग थे सवार

 

इन 120 दिनों में कोच के पास कैप्सूल के अंदर एक बेड, शौचालय, टीवी, कंप्यूटर इंटरनेट और व्यायाम की सुविधा थी लेकिन इस दौरान वह नहा नहीं सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!