स्वीडन में नया क्रांतिकारी कानून लागू, पोते-पोतियों की देखभाल के लिए वेतन सहित मिलेगा 3 माह का अवकाश

Edited By Tanuja,Updated: 02 Jul, 2024 03:10 PM

grandparents in sweden can now get paid leave to take care of kids

स्वीडन ने सोमवार को एक नया क्रांतिकारी कानून लागू किया, जिसके तहत दादा-दादी को बच्चे के जन्म के प्रथम वर्ष के दौरान तीन महीने तक...

इंटरनेशनल डेस्कः स्वीडन ने सोमवार को एक नया क्रांतिकारी कानून लागू किया, जिसके तहत दादा-दादी को बच्चे के जन्म के प्रथम वर्ष के दौरान तीन महीने तक अपने पोते-पोतियों की देखभाल करने के लिए वेतन सहित पितृत्व अवकाश लेने की अनुमति दी जाएगी। स्वीडन की 349 सीटों वाली संसद 'रिक्सडाग' ने पिछले साल दिसंबर में पितृत्व भत्ते के हस्तांतरण पर सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिसके बाद यह कानून लागू किया गया है।

PunjabKesari

इस कानून के तहत, माता-पिता अपने उदार पितृत्व अवकाश भत्ते का कुछ हिस्सा बच्चे के दादा-दादी को हस्तांतरित कर सकते हैं। एक सरकारी एजेंसी के अनुसार, एक अभिभावक दम्पती अधिकतम 45 दिन की छुट्टी दूसरों को हस्तांतरित कर सकता है, जबकि एकल अभिभावक 90 दिन की छुट्टी हस्तांतरित कर सकता है। करीब एक करोड़ की आबादी वाला यह स्कैंडिनेवियाई देश करदाताओं द्वारा वित्तपोषित सामाजिक कल्याण प्रणाली के लिए जाना जाता है। स्वीडन ने पीढ़ियों से एक ऐसे समाज का निर्माण किया है, जहां नागरिकों की जन्म से लेकर मृत्यु तक देखभाल की जाती है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!