Edited By Rohini Oberoi,Updated: 09 Mar, 2025 04:25 PM

हांगकांग एक ऐसा शहर बनता जा रहा है जो अपने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुस्लिम यात्रियों को आकर्षित करने की योजना बना रहा है। इसके तहत शहर में मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष सुविधाएं विकसित करने पर विचार किया जा रहा है। हांगकांग का मानना है कि मौजूदा...
इंटरनेशनल डेस्क। हांगकांग एक ऐसा शहर बनता जा रहा है जो अपने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुस्लिम यात्रियों को आकर्षित करने की योजना बना रहा है। इसके तहत शहर में मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष सुविधाएं विकसित करने पर विचार किया जा रहा है। हांगकांग का मानना है कि मौजूदा सेवाओं को मुस्लिम अनुकूल बनाना ही पर्याप्त नहीं होगा बल्कि इसके साथ-साथ नए सांस्कृतिक अनुभव भी तैयार करने होंगे।
हांगकांग में इस्लामिक पर्यटन का विस्तार
रिपोर्ट के अनुसार, हांगकांग में इस्लामिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होटल और रेस्तरां विशेष कदम उठा रहे हैं। हाल ही में ‘मिरा होटल’ में आयोजित इफ्तार कार्यक्रम में यह चर्चा की गई कि जैसे क्रिसमस और चाइनीज न्यू ईयर पर विशेष आयोजन होते हैं उसी तरह रमजान के महीने में भी विशेष उत्सव मनाया जा सकता है। मिरा होटल ने मुस्लिम मेहमानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक हलाल किचन तैयार किया है जहां भोजन को इस्लामिक मानकों के अनुसार तैयार किया जाता है।

हांगकांग पर्यटन बोर्ड का सक्रिय कदम
हांगकांग पर्यटन बोर्ड ने भी मुस्लिम अनुकूल पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। हाल ही में बोर्ड ने शहर के होटलों और आकर्षण स्थलों की मुस्लिम अनुकूलता का आकलन किया और पाया कि 53 में से 6 होटलों को उच्चतम रेटिंग प्राप्त हुई है। इन होटलों में मिरा होटल, ग्रैंड हयात, न्यू वर्ल्ड मिलेनियम होटल, मिरा मून, कोलून शांगरी ला और ओशन पार्क मैरियट होटल शामिल हैं। इसके साथ ही हलाल प्रमाणित रेस्तरां की संख्या पिछले साल 100 से बढ़कर 162 हो गई है।

मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया से पर्यटकों को आकर्षित करना
हांगकांग सरकार अब मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भी प्रयास कर रही है। शहर के नेता जॉन ली का चिउ और वित्त मंत्री पॉल चान मो पो ने हाल ही में मुस्लिम अनुकूल पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने की योजना बनाई है। इसके तहत न केवल हलाल भोजन की सुविधाएं दी जाएंगी बल्कि नमाज की विशेष सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।
फिलहाल कहा जा सकता है कि हांगकांग अब मुस्लिम यात्रियों के लिए एक नया और पसंदीदा पर्यटन स्थल बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।