mahakumb

हमास ने इजराइल को फिर दिखाई आंखें,बोला- युद्ध विराम समझौता लागू करो तभी होगी बंधकों की रिहाई

Edited By Tanuja,Updated: 16 Mar, 2025 01:01 PM

hamas declares hostage release only if ceasefire is implemented

हमास ने एक बार फिर  इजराइल आंखें दिखाते हुए युद्ध विराम समझौते के लिए कड़ी शर्त का ऐलान कर दिया है। हमास ने  शनिवार को कहा कि वह एक अमेरिकी-इजराइली बंधक को ...

 

International Desk: हमास ने एक बार फिर  इजराइल आंखें दिखाते हुए युद्ध विराम समझौते के लिए कड़ी शर्त का ऐलान कर दिया है। हमास ने  शनिवार को कहा कि वह एक अमेरिकी-इजराइली बंधक को तभी रिहा करेगा, जब इजराइल युद्ध विराम समझौते को लागू करेगा। इसने कहा कि यह समझौता लागू होने पर ही चार बंधकों के शव देगा और एक अमेरिकी-इजराइली बंधक को रिहा करेगा। इस बीच गाजा पट्टी में इजराइली हवाई हमलों में नौ लोग मारे गए, जिनमें स्थानीय पत्रकार भी शामिल हैं। फलस्तीनी चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि युद्ध विराम के दूसरे चरण के लिए लंबे समय से विलंबित वार्ता रिहाई के दिन से शुरू होनी चाहिए और 50 दिन से अधिक नहीं चलनी चाहिए। इजराइल को मानवीय सहायता पर रोक लगाना बंद करना होगा तथा मिस्र के साथ गाजा की सीमा पर स्थित रणनीतिक गलियारे से भी हटना होगा।


ये भी पढ़ेंः-G7 पर भड़का चीन, बोला- 'अहंकार और दुर्भावना से भरे हैं इसके सदस्य !'

 

एक अधिकारी ने बताया कि हमास बंधकों के बदले में और अधिक फलस्तीनी कैदियों की रिहाई की भी मांग करेगा। हमास के सात अक्टूबर, 2023 के हमले के दौरान 21 वर्षीय एडन अलेक्जेंडर को अगवा कर लिया गया था। हमास की गिरफ्त में अब भी कुल 59 बंधक हैं, जिनमें से 35 को मार दिये जाने की आशंका है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सीमा के निकट उत्तरी शहर बेत लाहिया में दो इजराइली हवाई हमलों में कम से कम नौ लोग मारे गए। स्थानीय निगरानी संस्था फलस्तीनी पत्रकार सुरक्षा केंद्र ने बताया कि मृतकों में तीन फलस्तीनी पत्रकार शामिल हैं जो सहायता वितरण का दस्तावेजीकरण कर रहे थे।

ये भी पढ़ेंः-अमेरिका में तूफान का तांडव !  कई राज्यों में तबाही, 17 लोगों की गई जान
 

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी फरेस अवाद ने एक की पहचान महमूद इस्लाम के रूप में की। इजराइल की ओर से हमास के प्रस्ताव पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने शुक्रवार को हमास पर ‘‘मनोवैज्ञानिक युद्ध'' छेड़ने का आरोप लगाया। अमेरिका ने कहा कि उसने बुधवार को युद्ध विराम को कुछ और सप्ताह बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया है, क्योंकि दोनों पक्ष स्थायी युद्धविराम के लिए बातचीत कर रहे हैं। वरिष्ठ हमास नेता खलील अल-हय्या के शुक्रवार को काहिरा पहुंचने के बाद मिस्र में वार्ता जारी रही।

ये भी पढ़ेंः-भारत के चाफेकर ‘ ReCAAP ISC' के सातवें कार्यकारी निदेशक नियुक्त
 

मिस्र और कतर ने युद्ध विराम तक पहुंचने में हमास के साथ प्रमुख मध्यस्थ के रूप में काम किया। जनवरी में हुए युद्ध विराम समझौते के तहत इजराइल और हमास को दूसरे चरण के लिए बातचीत शुरू करनी थी। इस महीने की शुरुआत में पहला चरण समाप्त होने के बाद, इजराइल ने कहा कि वह अमेरिका के एक नए प्रस्ताव पर सहमत हो गया है, जिसके तहत हमास स्थायी युद्ध विराम पर बातचीत करने की प्रतिबद्धता के बदले में शेष बंधकों में से आधे को रिहा कर देगा। हमास ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया तथा इजराइल पर हस्ताक्षरित समझौते से पीछे हटने तथा युद्ध विराम को विफल करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!