mahakumb

हमास ने रिहाई से पहले तीन इजराइली बंधकों को गाजा में सैकड़ों लोगों के सामने घुमाया (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 08 Feb, 2025 07:13 PM

hamas parades 3 israeli hostages ahead of release in gaza strip

हमास ने तीन इजराइली बंधकों को रिहा करने से पहले गाजा पट्टी में सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने उन्हें घुमाया। पिछले महीने गाजा में हुए युद्ध विराम के तहत इजराइल द्वारा बंधक बनाए गए कई फिलीस्तीनी...

International Desk:  हमास ने तीन इजराइली बंधकों को रिहा करने से पहले गाजा पट्टी में सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने उन्हें घुमाया। पिछले महीने गाजा में हुए युद्ध विराम के तहत इजराइल द्वारा बंधक बनाए गए कई फिलीस्तीनी कैदियों के बदले में तीन इजराइली नागरिकों को शनिवार को रिहा किया जायेगा।  इजराइल ने पुष्टि की है कि गाजा पट्टी में संघर्षविराम के तहत हमास द्वारा रिहा किए गए तीन इजराइली बंधक उनकी सेना को मिल गए हैं। अब इजराइल को भी दर्जनों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना है। हमास ने तीनों बंधकों को शनिवार को गाजा में रेड क्रॉस को सौंप दिया।

 

🚨 #BREAKING: ROUND 5
Hamas handed over three Israeli hostages whose emaciated appearance shocked Israelis following their release on live TV.

While on the other hand, release of the Palestinian hostages has begun.
As shown in video below 👇🏽 Buses leave Ofer Prison for Ramallah. pic.twitter.com/hAeOQMBD3C

— TV 10 Gano Mazima (@TmcMazima) February 8, 2025

रिहा हुए बंधकों को चिकित्सा उपचार के लिए ले जाया जाएगा और 16 महीने की कैद के बाद उनके परिवार से मिलाया जाएगा। जिन बंधकों को हमास द्वारा रिहा किया गया उनके नाम एली शरबी (52), ओहद बेन अमी (56) तथा ओर लेवी (34) हैं। इन सभी को सात अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा किए गए हमले में बंधक बना लिया गया था। आज रिहा किए गए बंधकों के बदले में इजराइल 183 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। रेड क्रॉस को सौंपने से पहले हमास के लड़ाके तीनों बंधकों को सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने ले गए और एक-एक करके तीनों को बोलने के लिए माइक दिया गया।

PunjabKesari

तीनों ने सार्वजनिक रूप से अपना बयान दिया। बंधकों को सार्वजनिक रूप से बयान दिलवाने के संबंध में इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘हम शनिवार को हुए चौंकाने वाले दृश्यों को स्वीकार नहीं करेंगे।'' हालांकि, बयान में किसी दंडात्मक उपाय की बात नहीं की गई है। यह पहली बार है, जब युद्ध विराम के इस चरण के दौरान मुक्त किये गए बंधकों को उनकी रिहाई के दौरान सार्वजनिक रूप से बयान देने के लिए कहा गया। इजराइल और हमास के बीच 19 जनवरी को संघर्षविराम शुरू होने के बाद से यह बंधकों के बदले कैदियों की पांचवीं अदला-बदली है। शनिवार से पहले, 18 बंधकों और 550 से अधिक फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!