mahakumb

हमास ने गाजा पर कब्जे को लेकर ट्रंप का बयान किया खारिज, कहा-ये नामुमकिन

Edited By Tanuja,Updated: 05 Feb, 2025 12:47 PM

hamas rejects trump s  take over  gaza remark

फिलीस्तीनियों को गाजा से निकालकर किसी अन्य जगह फिर से बसाने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ता नजर आ रहा है, जो अब भी...

International Desk:  फिलीस्तीनियों को गाजा से निकालकर किसी अन्य जगह फिर से बसाने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ता नजर आ रहा है, जो अब भी इजराइल-हमास युद्ध से प्रभावित है। कतर से पूरे अरब में प्रसारण करने वाला समाचार चैनल ‘अल जजीरा' ने ट्रंप की टिप्पणियों को ‘‘अप्रत्याशित घोषणा'' करार दिया।


ये भी पढ़ेंः- PM नेतन्याहू के साथ मुलाकात के बाद ट्रंप का Shocking ऐलान- गाजा पट्टी पर अमेरिका करेगा कब्जा, होगा सिर्फ हमारा अधिकार

अल जजीरा संघर्ष विराम के लिए एक प्रमुख वार्ताकार रहा है। हमास ने कहा कि वह ट्रंप के इस सुझाव को खारिज करता है कि गाजा निवासियों को क्षेत्र छोड़ देना चाहिए। हमास ने एक बयान में कहा, ‘‘नरसंहार और विस्थापन के अपराध के लिए ‘जायोनी' (यहूदियों की सुरक्षा के लिए एक स्वतंत्र यहूदी राज्य की वकालत करने वाले राष्ट्रवादी) को जिम्मेदार ठहराने के बजाय, उन्हें एक तरह से सम्मानित किया जा रहा है और दंडित होने से बचाया जा रहा है।''


ये भी पढ़ेंः-VIDEO: ब्रिटेन और डेनमार्क में जलाई गई कुरान की प्रतियां ! सलवान मोमिका की हत्या बाद बढ़ा इस्लाम का विरोध 
 

बयान में कहा गया, ‘‘हम ट्रंप के उन बयानों को खारिज करते हैं जिसमें उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी के निवासियों के पास वहां से चले जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है और हम उन्हें क्षेत्र में अराजकता और संघर्ष की वजह मानते हैं।'' उन्होंने कहा कि ट्रंप गाजा पर अमेरिका के कब्जे का ख्याल छोड़ दें क्योंकि ये नामुमकिन है।  

 

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!