हमास आज लौटाएगा किडनैप मां और उसके दो मासूम बच्चों सहित 4 इजराइली बंधकों के शव, नेतन्याहू ने कहा- "पूरे देश का दिल टूट गया "

Edited By Tanuja,Updated: 20 Feb, 2025 12:49 PM

hamas says it will return bodies of four hostages including bibas family

हमास द्वारा बंधक बनाए गए चार इजराइली मृतकों के शव बृहस्पतिवार को लौटाए जाने की संभावना है। एक इज़राइली अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। गाजा में संघर्षविराम समझौते के तहत ...

International Desk:  हमास द्वारा बंधक बनाए गए चार इजराइली मृतकों के शव बृहस्पतिवार को लौटाए जाने की संभावना है। एक इज़राइली अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। गाजा में संघर्षविराम समझौते के तहत हो रहे इस हस्तांतरण में एक मां और उसके दो छोटे बच्चों के शव शामिल हैं। साथ ही 80 वर्ष से अधिक उम्र के एक सेवानिवृत्त पत्रकार का शव भी इनमें शामिल है। अधिकारी ने गुमनामी की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वह नियमों के तहत सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए अधिकृत नहीं थे।

PunjabKesari

यह पहली बार है जब इज़राइल ने पुष्टि की कि सात अक्टूबर 2023 को बंधक बनाए गए एरियल और कफीर बिबास (जो उस समय क्रमशः चार साल और नौ महीने के थे) के शव उनकी मां शिरी के शव के साथ लौटाए जा रहे हैं। मृत बंधकों के परिवार ने बुधवार को एक बयान जारी कर इजराइलियों से "अपने प्रियजनों के लिए अंतिम प्रार्थना'' करने से पहले अवशेषों की फोरेंसिक पहचान की प्रतीक्षा करने को कहा। अधिकारी ने बताया कि ओदेद लिफ़शिट्ज़ का शव भी लौटाया जाएगा। वह जो अपहरण के समय 83 वर्ष के थे।

PunjabKesari

इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा, "पूरे देश का दिल टूट गया है।" हमास का कहना है कि चारों की मौत इज़राइली हवाई हमलों में हुई जबकि इज़राइल ने पहले कहा था कि उसे बिबास परिवार के जीवित होने को लेकर "गंभीर चिंता" हैं। हमास के एक शीर्ष अधिकारी ने इस सप्ताह की शुरुआत में घोषणा की थी कि आतंकवादी समूह युद्धविराम के पहले चरण के दौरान सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों के बदले में शनिवार को चार शवों को वापस कर देगा और छह जीवित इजराइली बंधकों को मुक्त कर देगा। इस समझौते के पहले चरण के तहत हमास को 33 बंधकों को धीरे-धीरे रिहा करना है। समझा जाता है कि इनमें से आठ मारे जा चुके हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!