Edited By Tanuja,Updated: 11 Dec, 2024 08:31 PM
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस पर आरोप लगाया कि ...
Dhaka: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस पर आरोप लगाया कि उन्होंने छात्र आंदोलन की साजिश रची, जिसके कारण उनका सत्ता से हटना हुआ। हसीना ने दावा किया कि यह विरोध प्रदर्शन "सुनियोजित तरीके से" उनकी सरकार को गिराने के लिए किया गया था। यूके अवामी लीग की एक वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए शेख हसीना ने कहा, "मोहम्मद युनूस ने खुद कहा है कि 7 जुलाई 2024 को शुरू हुआ यह आंदोलन छात्रों द्वारा स्वतः शुरू किया गया आंदोलन नहीं था। यह मेरी सरकार को गिराने के लिए सुनियोजित साजिश थी। सभी मांगें पूरी होने के बावजूद देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी रहे। यह एक सोची-समझी साजिश थी।"
शेख हसीना ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को "फासीवादी" करार देते हुए कहा कि देश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। उन्होंने कहा, "आज बांग्लादेश कठिन दौर से गुजर रहा है। एक फासीवादी सरकार के तहत, बांग्लादेश के लोग अपने अधिकारों से वंचित हो गए हैं। पूरा देश जल रहा है... बांग्लादेश को आज तबाह किया जा रहा है।" अपदस्थ प्रधानमंत्री ने इस्कॉन के पूर्व पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तारी को "अन्यायपूर्ण" बताते हुए उनकी "तुरंत रिहाई" की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि दास को कानूनी सहायता देने की अनुमति नहीं दी गई, जो देश में न्याय और कानून के खत्म हो जाने का सबूत है।
उन्होंने चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया और कहा कि कोई भी वकील उनकी पैरवी नहीं कर सकता। हसीना ने कहा कि यह किस तरह का न्याय है? इससे साबित होता है कि बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था नहीं बची है"। हसीना ने देश में अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों पर हो रहे हमलों पर भी चिंता जताई। उन्होंने सभी समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। 5 अगस्त को छात्र नेतृत्व वाले आंदोलन के बाद हसीना को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया। इस आंदोलन और हिंसक झड़पों में 600 से अधिक लोगों की मौत हुई। हसीना, जो अब 77 साल की हैं, भारत भाग गईं। इसके बाद अंतरिम सरकार का गठन हुआ, जिसकी अगुवाई मोहम्मद युनूस कर रहे हैं।