ब्रिटेन में 'क्वाड-डेमिक' ने बिगाड़े हालात; खचाखच भरे अस्पताल, बेड व दवाईयों के लिए तड़प रहे मरीज

Edited By Tanuja,Updated: 26 Dec, 2024 04:32 PM

health alert uk hospitals are full to bursting as quad demic

ब्रिटेन के अस्पताल इन दिनों 'क्वाड-डेमिक' (चार बीमारियों का एक साथ प्रकोप) के कारण गंभीर स्थिति में हैं। रॉयल कॉलेज ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन...

London: ब्रिटेन के अस्पताल इन दिनों 'क्वाड-डेमिक' (चार बीमारियों का एक साथ प्रकोप) के कारण गंभीर स्थिति में हैं। रॉयल कॉलेज ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन (RCEM) के डॉ. इयान हिगिन्सन ने चेतावनी दी है कि अस्पताल "खचाखच भरे" हुए हैं। मरीजों को गलियारों में रखा जा रहा है, एंबुलेंस कतारों में फंसी हैं, और बेड तथा स्टाफ की भारी कमी है।  डॉ. हिगिन्सन ने कहा कि अगर फ्लू जैसी बीमारियां और बढ़ती हैं तो हालात और बिगड़ सकते हैं। इसलिए वैक्सीनेशन और सतर्कता बेहद जरूरी है।  

 

 'क्वाड-डेमिक' क्या है? 
'क्वाड-डेमिक' में चार बीमारियां एक साथ सामने आ रही हैं:  
1. फ्लू (सर्दी-जुकाम)  
2. कोविड-19  
3. रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (RSV), जो सर्दी और फेफड़ों की गंभीर बीमारियां करता है  
4. नोरोवायरस (उल्टी-दस्त वाली बीमारी)  

 

स्थिति क्यों खराब हुई? 
 इन चार बीमारियों के कारण अस्पतालों पर भारी दबाव है।  यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड और RSV के मामले स्थिर हैं, लेकिन फ्लू और नोरोवायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।  हाल ही में फ्लू के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 70% बढ़ गई। - इंग्लैंड में करीब 10,000 बेड की कमी है।   आपातकालीन मरीजों के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं है। कई मरीज एंबुलेंस में ही फंसे रह जाते हैं क्योंकि उन्हें अस्पताल में जगह नहीं मिलती।  डॉक्टरों ने सरकार से ज्यादा बेड और स्टाफ मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने सामाजिक देखभाल (social care) में निवेश बढ़ाने की भी अपील की ताकि बुजुर्ग मरीजों को जल्दी छुट्टी दी जा सके और अस्पतालों पर दबाव कम हो।  

 

 फ्लू वैक्सीन की सलाह
स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी लोगों, खासकर कमजोर समूहों को, फ्लू का टीका लगवाने की सलाह दी है।  
- फ्लू का टीका गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद करता है।  
- बच्चों को नाक में स्प्रे के रूप में टीका दिया जा सकता है।  

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!