Edited By Pardeep,Updated: 17 Nov, 2024 10:30 PM
चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला का मुख्य प्रवक्ता मध्य बेरूत में इजराइली हमले में मारा गया। हिजबुल्ला के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रविवार को मध्य बेरूत पर एक महीने से अधिक समय में पहला इजराइली हवाई हमला हुआ।
इंटरनेशनल डेस्कः चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला का मुख्य प्रवक्ता मध्य बेरूत में इजराइली हमले में मारा गया। हिजबुल्ला के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रविवार को मध्य बेरूत पर एक महीने से अधिक समय में पहला इजराइली हवाई हमला हुआ।
अधिकारी ने बताया कि हमले में हिजबुल्ला के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ की मौत हो गई। सितंबर में इजराइल की सैन्य कार्रवाई में वृद्धि होने और लंबे समय से हिजबुल्ला के नेता रहे हसन नसरल्ला के मारे जाने के बाद, अफीफ अपने संगठन का मीडिया में पक्ष रख रहा था। इससे पहले, इजराइली लड़ाकू विमानों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर बमबारी की थी। सेना ने लोगों से कई इमारतों को खाली करने के लिए आगाह किया था।
इस इलाके में हिजबुल्ला आतंकवादी समूह की मजबूत उपस्थिति है और ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब लेबनानी अधिकारी अमेरिका की मध्यस्थता वाले युद्ध विराम प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। रविवार को ही इजराइल की पुलिस ने कहा कि उन्होंने तटीय शहर कैसरिया में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास पर गोले दागे जाने के बाद तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि जब रात में नेतन्याहू और उनका परिवार अपने आवास पर नहीं थे, तब दो गोले दागे गए और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पिछले महीने हिजबुल्ला ने ड्रोन से भी आवास पर हमला किया था, उस समय भी नेतन्याहू और उनका परिवार घर से बाहर थे।