Edited By Tanuja,Updated: 08 Apr, 2025 04:33 PM
स्कॉटलैंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया। एक महिला, जो अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त थी, उसकी...
London: स्कॉटलैंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया। एक महिला, जो अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त थी, उसकी दुनिया उस वक्त तहस-नहस हो गई जब उसे पता चला कि उसका होने वाला ससुर कोई और नहीं बल्कि उसका खुद का एक्स-बॉयफ्रेंड है। इस सनसनीखेज राज के खुलने से ना सिर्फ महिला और उसके बॉयफ्रेंड के रिश्ते में तनाव आ गया, बल्कि परिवार में भी भारी हलचल मच गई है।
ऑनलाइन डेटिंग से प्यार तक की कहानी
महिला ने एक पॉडकास्ट में अपनी कहानी साझा करते हुए बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात एक युवक से ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी, दोस्ती गहरी हुई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया। दोनों ने शादी का फैसला भी कर लिया । सब कुछ एक खूबसूरत सपने जैसा लग रहा था, लेकिन एक मुलाकात ने उनकी जिंदगी बदल दी।
सपनों की दुनिया से कड़वे सच तक
युवक ने जब महिला को अपने माता-पिता से मिलवाने का सोचा, तो वह बेहद उत्साहित थी। लेकिन जैसे ही वह युवक के पिता से मिली, उसकी खुशी सदमे में बदल गई। महिला ने तुरंत अपने पुराने प्रेमी को पहचान लिया। उसने बताया कि युवक का पिता उम्र में ज्यादा बड़ा नहीं दिखता था, इसी वजह से पहले उसे डेट करने का फैसला किया था।
अब क्या होगा इस रिश्ते का?
इस खुलासे के बाद महिला गहरी उलझन में है। एक ओर वह अपने मंगेतर से सच्चा प्यार करती है, वहीं दूसरी ओर अतीत की यह कड़वी सच्चाई उसे चैन नहीं लेने दे रही। परिवार के बीच भी असहजता का माहौल बन गया है। अब यह जोड़ा तय करेगा कि उनका रिश्ता इस तूफान के बाद भी आगे बढ़ पाएगा या नहीं।