Edited By Tanuja,Updated: 09 Jan, 2025 06:28 PM
अमेरिका (US) के हॉलीवुड हिल्स के पॉश इलाके में लगी भीषण आग ने हजारों घरों को तबाह कर दिया। कैलिफोर्निया के दमकलकर्मी तेज हवाओं के कारण इलाके में दूर-दूर तक फैल रही...
Los Angeles: अमेरिका (US) के हॉलीवुड हिल्स के पॉश इलाके में लगी भीषण आग ने हजारों घरों को तबाह कर दिया। कैलिफोर्निया के दमकलकर्मी तेज हवाओं के कारण इलाके में दूर-दूर तक फैल रही आग को बुझाने में जुटे हुए हैं, जिसकी वजह से कई मकान तबाह हो गए हैं और सड़कें जाम हो गई हैं। लॉस एंजिल्स अपने अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी आग से जल रहा है। हजारों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। मंगलवार रात लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिसके कारण संसाधनों पर भारी दबाव पड़ा है। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तथा एक लाख से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है। आग मंगलवार रात हॉलीवुड बाउल के निकट और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से कुछ ही दूरी पर लगी।
This man's house caught fire and he lost everything, but the firefighters managed to rescue his cat and his reaction ...
Surely, this is pure love! ❤️ pic.twitter.com/tMi861ablw
— The Figen (@TheFigen_) January 7, 2025
हॉलीवुड के लिए मशहूर लॉस एंजिल्स जो कई सेलिब्रिटीज का घर है, आज आग से धधक रहा है। कैलिफोर्निया के जंगलों की विकराल आग ने यहां ऐसी तबाही मचाई कि कुछ ही घंटों में सब खाक हो गया। इस बीच एक बेहद भावुक करने वाला वीडियो सामने आया है । यहां एक शख्स अपने घर को खाक होते देख रहा है। घर के मालिक का सबकुछ खत्म हो गया। यह आग रात के समय लगी, जिसने मिनटों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग में घर का हर सामान जलकर राख हो गया, और मालिक को भारी नुकसान झेलना पड़ा। हालांकि, इस तबाही के बीच एक उम्मीद की किरण देखने को मिली। आग बुझाने में जुटे फायरफाइटर्स ने घर के अंदर फंसी मालिक की प्यारी बिल्ली को बचा लिया। जब बिल्ली को सुरक्षित बाहर निकाला गया और मालिक को सौंपा गया, तो उस पल ने हर किसी का दिल छू लिया। मालिक के चेहरे पर राहत और आंसुओं का मिला-जुला भाव देखने को मिला।
उन्होंने कहा, "मैंने अपना सबकुछ खो दिया है, लेकिन मेरी बिल्ली का बच जाना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है।" बिल्ली डर से सहमी हुई थी, लेकिन सुरक्षित और स्वस्थ दिखाई दे रही थी। फायर डिपार्टमेंट ने अपनी टीम की तारीफ की और कहा कि जान-माल के साथ-साथ पालतू जानवरों को बचाना भी हमारी जिम्मेदारी है। बता दें कि इस भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए। क्रिस्टल और उनकी पत्नी जेनिस ने बुधवार को एक बयान जारी करके बताया कि पेसिफिक पेलिसेड्स के पास उनका 45 वर्ष पुराना घर बर्बाद हो चुका है। क्रिस्टल ने बयान में कहा, “जेनिस और मैं 1979 से इस घर में रह रहे थे। हमने अपने बच्चों के बच्चों को यहीं पाला है। हमारे घर का हर कोना खूबसूरत यादों से भरा हुआ था। बेशक हम बहुत दुखी हैं, लेकिन अपने बच्चों और दोस्तों के प्यार के सहारे हम इस दुख से उबर जाएंगे।”
आग लगने की घटना से लगभग 72 घंटे पहले हॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर चलने के लिए एकत्र हुए थे। हालांकि आग लगने के बाद गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह का उत्साह भी ठंडा पड़ गया। इसके अलावा "बैटर मैन" और "द लास्ट शोगर्ल" के प्रीमियर रद्द कर दिए गए। स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स के नामांकन की घोषणा लाइव कार्यक्रम के बजाय प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की गई और एएफआई अवार्ड्स जैसे सप्ताहांत के कार्यक्रमों को भी रद्द किया जा चुका है। ऑस्कर नामांकन भी दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब यह 19 जनवरी को होगा