Edited By Tanuja,Updated: 05 Jun, 2024 05:56 PM
चीन की कानूनी प्रवर्तन एजेंसियों ने हांगकांग में तियानमेन चौक नरसंहार की 35वीं वर्षगांठ से पहले एक स्ट्रीट आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया है जिसका नाम...
बीजिंगः चीन की कानूनी प्रवर्तन एजेंसियों ने हांगकांग में तियानमेन चौक नरसंहार की 35वीं वर्षगांठ से पहले एक स्ट्रीट आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया है जिसका नाम सन्मू चेन बताया गया है । स्ट्रीट आर्टिस्ट को विक्टोरिया पार्क इलाके से गिरफ्तार किया गया, जहां 1989 में तियानमेन चौक नरसंहार हुआ था। बीजिंग में 2020 में नए सुरक्षा कानून लागू होने के बाद यहां पर आयोजन कराना बंद किया गया था।
जानकारी के अनुसार चेन को दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है। पिछले वर्ष भी इसी इलाके से उन्हें गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान चेन एक ही नारे को बार बार दोहरा रहे थे। उनका नारा था ‘हांगकांग वासियों को डरने की आवश्यकता नहीं है। यह न भूलें कि 4 जून आने वाला है।’ अब एक बार फिर से उन्हें इसी इलाके से गिरफ्तार किया गया।