भयानक हादसा: सड़क से फिसलकर नहर में गिरी कार, 11 लोगों की मौत

Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Mar, 2025 12:27 PM

horrible accident car falls into the canal 11 people die

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटनाएं स्वात और मनसेहरा जिलों की सीमा पर स्थित शांगला जिले में हुईं।

इंटरनेशनल डेस्क: उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटनाएं स्वात और मनसेहरा जिलों की सीमा पर स्थित शांगला जिले में हुईं।
PunjabKesari
हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की गई जान
पहली दुर्घटना शांगला के मालक खेल कोटके में हुई, जहां एक कार सड़क पर फिसलने के बाद नहर में गिर गई। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सड़क की सतह पर फिसलन होने के कारण यह हादसा हुआ।
PunjabKesari
सड़क से फिसलकर नहर में गिरी कार
दूसरी दुर्घटना मलकंद जिले के दरगई तहसील में हुई, जब एक कार सड़क से फिसलकर नहर में गिर गई। इस हादसे में चार महिलाओं समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। यह दुर्घटना दरगई के बाहरी इलाके में खटको शाह अफगान शरणार्थी शिविर के पास हुई। रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता मोहम्मद असीम खान ने बताया कि यह हादसा भारी बारिश के कारण गीली सड़क पर वाहन के फिसलने के कारण हुआ। सभी शवों को स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें...
- थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा करेंगे PM मोदी, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर जा रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य भारत की नई घोषित 'महासागर नीति' के तहत क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देना और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि के लिए दृष्टिकोण पर चर्चा करना है। प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के पहले चरण में 3 से 4 अप्रैल तक बैंकॉक जाएंगे, जहां वह थाईलैंड द्वारा आयोजित छठे 'बिम्सटेक' शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह प्रधानमंत्री की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!