Edited By Rohini Oberoi,Updated: 07 Mar, 2025 08:43 AM

एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी को एक बड़ा झटका लगा है। उनकी सबसे पावरफुल स्टारशिप रॉकेट टेस्टिंग के दौरान क्रैश हो गया। रॉकेट के टुकड़े बहामास और फ्लोरिडा में गिरे जिसे लोगों ने अपनी आंखों से गिरते देखा। यह स्पेसएक्स का 8वां टेस्ट था जो असफल रहा। इस...
इंटरनेशनल डेस्क। एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी को एक बड़ा झटका लगा है। उनकी सबसे पावरफुल स्टारशिप रॉकेट टेस्टिंग के दौरान क्रैश हो गया। रॉकेट के टुकड़े बहामास और फ्लोरिडा में गिरे जिसे लोगों ने अपनी आंखों से गिरते देखा। यह स्पेसएक्स का 8वां टेस्ट था जो असफल रहा। इस घटना से एलन मस्क की भविष्य की अंतरिक्ष योजनाओं को झटका लगा है।
स्टारशिप रॉकेट की लॉन्चिंग और हादसा
7 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे टेक्सास के बोका चिका से स्टारशिप को लॉन्च किया गया। लॉन्चिंग के बाद 7 मिनट में इसका बूस्टर सफलतापूर्वक लॉन्च पैड पर वापस आ गया लेकिन 8 मिनट बाद रॉकेट के ऊपरी हिस्से में लगे 6 इंजनों में से 4 इंजनों ने काम करना बंद कर दिया जिससे रॉकेट अपना संतुलन खो बैठा। इसके चलते ऑटोमेटेड अबॉर्ट सिस्टम एक्टिव हो गया और रॉकेट अंतरिक्ष में ही क्रैश हो गया।
बूस्टर में भी लगी थी आग
स्टारशिप का सुपर हेवी बूस्टर जब वापस लॉन्च पैड की ओर लौट रहा था तब उसमें आग लग गई। हालांकि टेक्सास के स्टारबेस में बने मेकाजिला नामक लॉन्च पैड ने इसे सफलतापूर्वक पकड़ लिया। अगर ऐसा नहीं होता तो बूस्टर भी क्रैश हो सकता था।
7वां टेस्ट भी हुआ था फेल
इससे पहले 17 जनवरी को हुए 7वें टेस्ट में भी रॉकेट लॉन्चिंग के 8 मिनट बाद फेल हो गया था। तब ऑक्सीजन लीक के कारण स्टारशिप कैरिबियन सागर के ऊपर ब्लास्ट हो गया था। इसका मलबा तुर्क और कैकोस द्वीप पर गिरा था जिसे लोगों ने देखा था।
लोगों ने देखा मलबा गिरते हुए
फ्लोरिडा में समुद्र तट के पास मौजूद लोगों ने इस घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए। कई लोगों ने स्पेस एजेंसी को फोन करके मलबे की लोकेशन भी बताई। इस घटना की वजह से मियामी, ऑरलैंडो, पाम बीच और फोर्ट लॉडरडेल के हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी हुई। स्थानीय पुलिस ने लोगों को सलाह दी कि वे मलबे से दूर रहें। इस क्रैश के बाद स्पेसएक्स की आगे की योजनाओं पर असर पड़ सकता है। हालांकि कंपनी आगे की रणनीति पर काम कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।