mahakumb

टीचर और छात्र मे बन रहे थे नाजायज संबंध, मां ने इस तरह पकड़ा रंगे हाथों

Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 Dec, 2023 07:30 PM

illicit relations were taking place between teacher and student

अमेरिका में एक छात्र रग्बी के प्रैक्टिस सेशन से गायब रहने लगा, जब इस बारे में छात्र की मां को सूचना मिली तो वह स्तर्क हो गई। क्लास से गायब रहने का पता लगाने के लिए मां ने ट्रैकिंग ऐप का इस्तेमाल करना शुरू किया। ऐप से मिली नोटिफिकेशन के आधार पर महिला...

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका में एक छात्र रग्बी के प्रैक्टिस सेशन से गायब रहने लगा, जब इस बारे में छात्र की मां को सूचना मिली तो वह स्तर्क हो गई। क्लास से गायब रहने का पता लगाने के लिए मां ने ट्रैकिंग ऐप का इस्तेमाल करना शुरू किया। ऐप से मिली नोटिफिकेशन के आधार पर महिला को बेटे की लोकेशन मिलने लगी। इसके आधार पर महिला उस जगह पर पहुंची, वहां पर महिला ने जो देखा वह हैरान रह गई। लोकेशन के मुताबिक महिला खुद उस पार्क के पास पहुंची जहां, उसका 18 साल का बेटा 26 साल की महिला के साथ आपत्तिजक अवस्था में था। यह महिला दक्षिणी मेकलेनबर्ग हाईस्कूल में पढ़ाने वाली गैब्रिएला कार्टया थी।

शिक्षक की हुई पहचान

शिक्षिका दक्षिणी मेकलेनबर्ग हाईस्कूल में पढ़ाती थी। गैब्रिएला कार्टया और छात्र पहले भी कई बार आमने-सामने हो चुके है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि टीचर और छात्र पहले भी कई बार युवक की कार और शिक्षक के घर में साथ रहे।

टीचर पर अवैध संबंध का आरोप है

गिरफ्तारी के एक माह पहले से ही अवैध संबंध की अफवाह फैल रही थी, किशोर और शिक्षक दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। शिक्षक पर पहले गुंडागर्दी यौन गतिविधि के पांच आरोप लगाए गए थे। पिछले महीने के अंत में मैक्लेनबर्ग काउंटी जेल में बंद कर दिया गया था, लेकिन तब से वह जमानत पर है।

इस तरह मां ने बेटे को पकड़ा

लोकेशन ट्रैकिंग ऐप, लाइफ360 एक पारिवारिक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म है, जिसका इस्तेमाल आपके परिवार के सदस्यों के साथ आपके ठिकाने को साझा करने के लिए किया जाता है। इसे 2008 में पेश किया गया था और तब से इसने लगभग 50 मिलियन मासिक ग्राहक बनाए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!