फिलीपीन की राजनीति में भूचाल: राष्ट्रपति को धमकाने पर उपराष्ट्रपति दुतेर्ते खिलाफ महाभियोग की शिकायत दर्ज

Edited By Tanuja,Updated: 03 Dec, 2024 01:18 PM

impeachment complaint against philippine vice president duterte

फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर को जान से मारने की सार्वजनिक रूप से धमकी देने के बाद से कानूनी संकट में घिरीं देश की उपराष्ट्रपति...

Manila: फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर को जान से मारने की सार्वजनिक रूप से धमकी देने के बाद से कानूनी संकट में घिरीं देश की उपराष्ट्रपति सारा दुतेर्ते के खिलाफ महाभियोग की शिकायत दर्ज की गई है। राष्ट्रपति को धमकी देने के अलावा दुतेर्ते मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े संदिग्धों की न्यायेतर हत्याओं में कथित भूमिका, भ्रष्टाचार और विवादित दक्षिण चीन सागर में चीनी आक्रामकता के विरुद्ध खड़े होने में नाकाम रहने के आरोपों के कारण संकट में हैं।

 

संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में कई प्रमुख नागरिक समाज कार्यकर्ताओं द्वारा पेश किए गए महाभियोग प्रस्ताव में दुतेर्ते पर देश के संविधान का उल्लंघन करने, जनता के साथ विश्वासघात करने तथा राष्ट्रपति, उनकी पत्नी एवं प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य ‘‘गंभीर अपराधों'' को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। दुतेर्ते ने महाभियोग प्रस्ताव पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जिसमें उन पर लगभग दो दर्जन अपराधों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाले सांसद पर्सीवल सेंडाना ने कहा, ‘‘हम आशा करते हैं कि इस शिकायत के साथ, वह दुःस्वप्न समाप्त हो सकेगा जो हमारी उपराष्ट्रपति के कारण लोगों को झेलना पड़ रहा है।''

 

फिलीपीन की संसद महाभियोग की शिकायत की समीक्षा करेगी जिस पर मार्कोस और उनके संबंधी एवं समर्थक रोमुअलडेज के सहयोगियों का प्रभुत्व है। इस प्रक्रिया में कई सप्ताह या महीने लग सकते हैं। दुतेर्ते ने हाल में कहा था कि यदि वह स्वयं किसी साजिश में मारी गईं तो राष्ट्रपति, उनकी पत्नी और प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष को भी मरवा दिया जाएगा। उन्होंने साजिश का विस्तृत विवरण नहीं दिया था। इसके बाद फिलीपीन पुलिस अधिकारियों ने दुतेर्ते और उनके सुरक्षा कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की थी। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!