अमेरिका में गे Couple को मिली 100 साल जेल की सजा, अपराध ऐसा कि आपका भी खून खोल जाएगा!

Edited By Rahul Rana,Updated: 24 Dec, 2024 04:21 PM

in america gay couple got 100 years jail sentence

अमेरिका के जॉर्जिया से एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक अदालत ने एक गे कपल को 100 साल जेल की सजा सुनाई है। यही नहीं दोनों ताउम्र अब जेल में ही बिताएंगे क्योंकि जज ने अपराधों की गंभीरता को देखते हुए कहा कि उन्हें पैरोल की अनुमति...

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के जॉर्जिया से एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक अदालत ने एक गे कपल को 100 साल जेल की सजा सुनाई है। यही नहीं दोनों ताउम्र अब जेल में ही बिताएंगे क्योंकि जज ने अपराधों की गंभीरता को देखते हुए कहा कि उन्हें पैरोल की अनुमति नहीं दी जाएगी। जब आप इस समलैंगिक जोड़े के अपराध के बारे में जानेंगे तो यकीन मानिए आपका भी खून खौल जाएगा।

कथित तौर पर 34 वर्षीय विलियम और 36 वर्षीय जाचरी ज़ुलॉक ने एक खुशहाल घर की आड़ में 12 और 10 साल के दो बच्चों को पालने के लिए गोद लिया था लेकिन असल में दोनों इन बच्चों का यौन शोषण कर रहे थे यही नहीं दरिंदों ने बच्चों के अश्लील वीडियो तक रिकॉर्ड किए और उन्हें दोस्तों को बेचा भी।

PunjabKesari

ऐसे पकड़ में आया गे कपल

यह मामला जुलाई 2022 में तब सामने आया जब जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की एक यूनिट को नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन से एक टिप मिली थी। यह सूचना गूगल अकाउंट से जुड़े आईपी एड्रेस के जरिए बच्चों से जुड़े अश्लील वीडियो अपलोड किए जाने को लेकर थी।

घर में पड़े फुटेज देख दहले अधिकारी

इसके बाद वाल्टन काउंटी पुलिस ने गे कपल के घर में छापेमार कार्रवाई की और जांच के दौरान जो फुटेज मिले उसे देखकर अधिकारी दहल गए। रिपोर्ट के मुताबिक गे कपल के घर से पुलिस को 7टीबी से अधिक डिजिटल डाटा और फोन से ग्राफिक फोटोज और अश्लील वीडियो बरामद हुए।

PunjabKesari

गे कपल के घर को कोर्ट ने बताया ‘हाउस ऑफ हॉरर’

वहीं कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा जरूरतमंद बच्चों को गोद लेने के लिए आगे आने वाले लोगों का योगदान काफी अहम है लेकिन जो इसकी आड़ में उनका शोषण करते हैं उन्हें कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। कोर्ट ने गे कपल के घर को ‘हाउस ऑफ हॉरर’ बताते हुए कहा कि इन दोनों ने अपनी घिनौनी इच्छाओं को हर चीज से ऊपर रखा। इसके बाद कोर्ट ने कपल को सौ साल जेल की सजा सुनाई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!