रूस को विमानन सामग्री भेजने के आरोप में भारतीय नागरिक की गिरफ्तारी

Edited By Radhika,Updated: 23 Nov, 2024 04:21 PM

indian citizen arrested for sending aviation material to russia

अमेरिका में एक भारतीय नागरिक को रूस की कंपनियों के लिए विमानन सामग्री हासिल के आरोप में निर्यात नियंत्रण कानून के उल्लंघन के तहत गिरफ्तार किया गया है। न्याय विभाग ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज़ में कहा कि नयी दिल्ली स्थित एयर चार्टर सेवा प्रदाता...

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका में एक भारतीय नागरिक को रूस की कंपनियों के लिए विमानन सामग्री हासिल के आरोप में निर्यात नियंत्रण कानून के उल्लंघन के तहत गिरफ्तार किया गया है। न्याय विभाग ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज़ में कहा कि नयी दिल्ली स्थित एयर चार्टर सेवा प्रदाता ‘अरेजो एविएशन' के प्रबंध भागीदार संजय कौशिक को 17 अक्टूबर को मियामी में उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह आधिकारिक यात्रा पर भारत से आए थे। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, ‘अरेजो एविएशन' दिल्ली कैंट के मेहरम नगर में स्थित है और यह एक विमानन सेवा कंपनी है जो चार्टर विमान, हवाई एम्बुलेंस के क्षेत्र में काम करती है, साथ ही वाणिज्यिक, सामान्य और कॉर्पोरेट विमानों के कलपुर्जे और पायलट मुहैया कराती है। फिलहाल ओरेगॉन जेल में बंद कौशिक ने अपनी रिहाई के लिए अपील नहीं की है।

PunjabKesari

अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायाधीश स्टेसी एफ बेकरमैन ने कौशिक के फरार होने की आशंका को देखते हुए शुक्रवार को उन्हें हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अधिकतम 20 वर्ष के कारावास की सजा हो सकती है और आरोपों के लिए प्रति मामले में 10 लाख अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। संघीय अभियोजकों ने अदालत में कहा, ‘‘कौशिक अवैध खरीद करने वाले एक गिरोह का सदस्य है जो रूस की कंपनियों के लिए अमेरिका से अवैध रूप से विमानन सामान और प्रौद्योगिकी प्राप्त करता है।''

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!