mahakumb

डोमिनिक गणराज्य में छुट्टियां मनाने गई भारतीय मूल की छात्रा हो गई लापता

Edited By Tanuja,Updated: 11 Mar, 2025 07:02 PM

indian origin student goes missing in dominican republic

डोमिनिक गणराज्य में छुट्टियां मनाने गयी भारतीय मूल की एक 20 वर्षीय छात्रा लापता हो गई, जिसे ढूंढ़ने के लिए अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियां कैरेबियाई देश के अधिकारियों के साथ ...

New York: डोमिनिक गणराज्य में छुट्टियां मनाने गयी भारतीय मूल की एक 20 वर्षीय छात्रा लापता हो गई, जिसे ढूंढ़ने के लिए अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियां कैरेबियाई देश के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। भारतीय मूल की सुदीक्षा कोनांकी अमेरिका की स्थायी निवासी हैं। पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय की छात्रा कोनांकी डोमिनिक गणराज्य के पुंटा काना के एक रिसॉर्ट में कॉलेज की ही पांच अन्य छात्राओं के साथ छुट्टियां मना रही थीं। लाउडाउन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में जानकारी दी कि कोनांकी छह मार्च को लापता हुई।

 

लाउडाउन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि वे डोमिनिकन पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ काम कर रही अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को कोनांकी का पता लगाने में सहायता व समर्थन करना जारी रखेगा। कोनांकी पुंटा काना में छुट्टियां मनाने गयी थी और उसे आखिरी बार छह मार्च की सुबह देखा गया था। शेरिफ कार्यालय ने बयान में बताया, “ जांच में वीडियो और मोबाइल फोन रिकॉर्ड की समीक्षा भी शामिल है। साथ ही कोनांकी के लापता होने से पहले उसे देखने या उसके साथ रहने वाले लोगों से पूछताछ जारी है।” शेरिफ कार्यालय ने इंटरपोल के माध्यम से ‘यलो नोटिस' (लापता व्यक्ति के लिए वैश्विक पुलिस अलर्ट) जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, जांच में शामिल तीन डोमिनिकन अधिकारियों ने बताया कि कोनांकी के समुद्र में डूबने की आशंका है। एलसीएसओ ने कहा कि उन्हें कोनांकी की सुरक्षित वापसी की उम्मीद है और वे इस जांच और उनके परिवार को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

इस मामले में लॉडोन काउंटी शेरिफ ऑफिस अमेरिकी विदेश विभाग, एफबीआई, ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीइए), होमलैंड सिक्योरिटी इंवेस्टिगेशन (एचएसआई) और यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग पुलिस के साथ मिलकर डोमिनिकन राष्ट्रीय पुलिस की जांच में सहयोग कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच मार्च की रात को कोनांकी एक नाइट क्लब गई थी। इसके बाद छह मार्च को स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजे वह कुछ अन्य लोगों के साथ समुद्र तट पर पहुंची। कोनांकी के साथ यात्रा कर रही अन्य युवतियां सुबह 5:55 बजे अपने होटल लौट आईं जिसकी पुष्टि होटल के कैमरों की फुटेज से हुई है। डोमिनिकन गणराज्य की जांच रिपोर्ट के अनुसार, “एक व्यक्ति समुद्र तट पर कोनांकी के साथ रुका था।”

 

एबीसी न्यूज ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह और कोनांकी समुद्र में तैरने गए थे, लेकिन अचानक एक बड़ी लहर की चपेट में आ गए। रिपोर्ट के मुताबिक, "वह व्यक्ति किसी तरह समुद्र तट पर लौट आया और उल्टी करने के बाद बीच बेड पर सो गया। जब वह उठा तो कोनांकी वहां नहीं थी।" सुरक्षा कैमरों में यह व्यक्ति सुबह 9:55 बजे अपने होटल के कमरे में लौटते हुए दिखा, लेकिन जांचकर्ताओं ने उसे कोनांकी की गुमशुदगी में संदिग्ध नहीं माना है। अधिकारियों ने बताया कि कोनांकी की उन दोस्तों से भी पूछताछ की गई जो लापता होने से पहले उनके साथ थीं, लेकिन उन पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!