Edited By Tanuja,Updated: 20 Mar, 2025 01:47 PM

अमेरिका में संघीय आव्रजन अधिकारियों ने इजराइल के प्रति अमेरिकी विदेश नीति का विरोध करने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को हिरासत में लिया है। मीडिया में प्रसारित एक खबर में यह जानकारी दी गई....
Washinton: अमेरिका में संघीय आव्रजन अधिकारियों ने इजराइल के प्रति अमेरिकी विदेश नीति का विरोध करने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को हिरासत में लिया है। मीडिया में प्रसारित एक खबर में यह जानकारी दी गई। हिरासत में लिया गया भारतीय बदर खान सूरी वाशिंगटन स्थित ‘जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी' के ‘एडमंड ए वाल्श स्कूल ऑफ फॉरेन सर्विस' में ‘अलवलीद बिन तलाल सेंटर फॉर मुस्लिम-क्रिस्चियन अंडरस्टैंडिंग' में शोधार्थी है।
डिजिटल अखबार ‘पॉलिटिको' की एक खबर में बताया गया कि ‘‘अमेरिकी विदेश नीति का विरोध करने वाले छात्र कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के बीच, संघीय आव्रजन अधिकारियों ने सूरी को हिरासत में लिया है'' जो छात्र वीजा पर पढ़ाई और अध्यापन कर रहा है। खबर में बताया गया कि ‘‘नकाब पहने एजेंट'' ने सोमवार रात वर्जीनिया में सूरी को उसके घर के बाहर से हिरासत में लिया।