mahakumb

ईरान में मिसाइल लॉन्चरों की हलचल तेज ! अगले 48 घंटे इजरायल पर भारी, वॉर रूम से बाइडन की स्थिति पर पैनी नजर

Edited By Tanuja,Updated: 07 Aug, 2024 12:30 PM

iran likely to launch attack on israel

ईरान (Iran) में मिसाइल लॉन्चरों की हलचल तेज होने के बाद अगले 48 घंटे इजरायल (Israel) पर भारी माने जा रहे हैं। इजराइल पर ईरानी हमले....

Washington: ईरान (Iran) में मिसाइल लॉन्चरों की हलचल तेज होने के बाद अगले 48 घंटे इजरायल (Israel) पर भारी माने जा रहे हैं। इजराइल पर ईरानी हमले की आशंकाओं के बीच तेहरान मंगलवार को उड़ान सुरक्षा चेतावनी के तहत 'नोटिस टू एयरमैन' जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 7 और 8 अगस्त को पश्चिमी ईरान में गन- फाइरिंग की गतिविधियों का खतरा है। इसमें समुद्र तल से 12,000 फीट की ऊंचाई तक खतरे का क्षेत्र निर्धारित किया गया है। इसी के साथ जॉर्डन ने भी इसी तरह की चेतावनी जारी की है। इसको इजराइल पर ईरानी हमले का एक संकेत माना जा रहा है। वहीं, बदलते घटनाक्रम के मद्देनजर, दुनिया की बड़ी ताकतें हालात पर करीब से नजर रख रही हैं। रूसी सुरक्षा प्रमुख सर्गेई शोइगु ने जहां ईरान पहुंचकर जहां ईरानी राष्ट्रपति से मुलाकात की है  वहीं अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी वाइट हाउस के वॉर रूम में पहुंचकर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में हालात का जाएजा लिया।

PunjabKesari

बैठक में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस समेत अमरीका के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री भी मौजूद थे। बाइडने को इराक में मौजूद अमरीका के अल असद एयरबेस पर हमले की जानकारी भी दी गई, जिसमें 5 अमरीकी सैनिक घायल हुए। बाइडन को ईरान में मिसाइल लॉन्चरों की आवाजाही के साथ नए अंडरग्राउंड बेस के बारे में बताया गया। पर इस बारे में अधिक स्पष्टता नहीं थी कि हमला कब और कैसे होगा। इराक में अमरीकी सैन्य बेस पर हमला (इनसेट में) और ईरान के इजरायल पर हमले की आशंकाओं के मद्देनजर अमरीकी राष्ट्रपति ने सिचुएशन रूम में स्थिति का जाएजा लिया।

PunjabKesari

दो तरह के हमलों की आशंका
अमरीकी सुरक्षा परिषद की बैठक में राष्ट्रपति बाइडेन और वीपी हैरिस को बताया गया कि खुफिया एजेंसियों को इजरायल पर दो तरह के हमलों की आशंका है। एक हिजबुल्लाह की ओर से और दूसरा ईरान और उसके कई अन्य प्रॉक्सी संगठनों की ओर से। हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि पहले हमला कौन करने जा रहा है और वे किस प्रकार का हमला करने जा रहे हैं। बैठक के बाद वाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि इराक में हमारे सैन्य बलों पर हमलों को देखते हुए उनकी रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही, हमारे कर्मियों पर किसी भी हमले का जवाब सही समय और सही स्थान पर देने के बारे में भी चर्चा हुई। बयान में यह भी कहा गया है कि वाइट हाउस चौबीसों घंटे यह प्रयास कर रहा है कि पश्चिम एशिया में जंग को टाला जा सके।

PunjabKesari

जवाबी कार्रवाई हमारा हक: ईरानी राजदूत
भारत में ईरान के राजदूत डॉ. इराज इलाही ने कहा है कि अपने देश की सुरक्षा करना हमारा अधिकार है। हम जवाबी कार्रवाई कैसे करेंगे, इस पर विचार चल रहा है। पर इतना तय है कि हम जवाबी कार्रवाई करेंगे। पुतिन का खामेनेई से संयम बरतने का आग्रह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई से हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या पर संयम बरतने का आह्वान किया। यह अपील रूसी सुरक्षा प्रमुख सर्गेई शोइगु ने ईरानी अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान की। बैठक में ईरान की ओर से रूसी मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस-400 की आपूर्ति पर भी चर्चा हुई है।

PunjabKesari

अब दरवेश के हाथों में हमास का नेतृत्व
हमास ने मुहम्मद इस्माइल दरवेश को अपना नया प्रमुख चुना है। कतर में रहने वाले दरवेश हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख के रूप में इस्माइल हानिया की जगह लेंगे। हिजबुल्लाह का इजरायल पर ड्रोन हमला, सात घायल इस बीच इजरायल के पश्चिमी गैलिली में हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले में मंगलवार को कम से कम सात लोग घायल हो गए. जिनमें से एक की हालत गंभीर है। इजरायल सेना के अनुसार, घायलों में से कम से कम एक व्यक्ति आयरन डोम इंटरसेप्टर मिसाइल के खराब होने के कारण ड्रोन की जद में आ गया। वहीं, इसके बाद इजरायल ने भी लेबनान में हिजबुल्ला के कई ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। r 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!