ईरान की नौसेना का विध्वंसक जहाज डूबा, कई लोग घायल

Edited By Tanuja,Updated: 08 Jul, 2024 01:27 PM

iran s naval destroyer has sunk state media says

ईरानी नौसेना का एक जहाज होर्मुज की खाड़ी के पास एक बंदरगाह में डूब गया।  सरकारी समाचार एजेंसी ‘IRAN'  के अनुसार, मुरम्मत के दौरान विध्वंसक...

तेहरानः  ईरानी नौसेना का एक जहाज होर्मुज की खाड़ी के पास एक बंदरगाह में डूब गया।  सरकारी समाचार एजेंसी ‘IRAN'  के अनुसार, मुरम्मत के दौरान विध्वंसक पोत ‘सहंद' के टैंकों में पानी घुस गया जिसके कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह डूब गया। एजेंसी ने बताया कि जिस जगह जहाज डूबा है, वहां पानी की गहराई कम है अत: संभावना है कि जहाज संतुलन हासिल कर ले। हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं।   यह घटना होर्मुज जलडमरूमध्य के पास बंदर अब्बास के दक्षिणी बंदरगाह में हुई, जब जहाज के टैंकों में पानी घुस गया। सरकारी मीडिया ने यह भी बताया कि कई लोगों को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। 

PunjabKesari

इसमें यह भी बताया गया कि इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन घायलों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। ‘सिंहद' जहाज का नाम उत्तरी ईरान के एक पर्वत के नाम पर रखा गया है और इस जहाज को बनाने में छह वर्ष लगे। इसे दिसंबर 2018 में फारस की खाड़ी में भेजा किया गया। कुल 1,300 टन वजनी यह जहाज जमीन से जमीन और जमीन से आसमान में वार करने वाली मिसाइलों, विमान भेदी तोप से सुसज्जित है और इसमें अत्याधुनिक रडार बचने की क्षमता है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!