Edited By Tanuja,Updated: 02 Oct, 2024 07:02 PM
इजराइली सेना ने इस सप्ताह लेबनान में जमीनी अभियान शुरू करने के बाद से लड़ाई में अपने पहले सैनिक की मृत्यु होने की घोषणा की है।...
International Desk: इजराइली सेना ने इस सप्ताह लेबनान में जमीनी अभियान शुरू करने के बाद से लड़ाई में अपने पहले सैनिक की मृत्यु होने की घोषणा की है। सेना ने बुधवार को कहा कि लेबनान में लड़ाई में कमांडो ब्रिगेड के 22 वर्षीय जवान की मौत हो गयी। इजराइली थल सैनिकों ने हिजबुल्ला के विरुद्ध लेबनान में चढ़ाई की है वहीं ईरान ने मंगलवार देर रात इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल की बौछार की। विभिन्न मोर्चों पर तनाव बढ़ने से पश्चिम एशिया में व्यापक युद्ध की आशंका बढ़ गई है, जिसमें ईरान के साथ-साथ अमेरिका भी शामिल हो सकता है।
अमेरिका ने इजराइल के समर्थन में इस क्षेत्र में सैन्य साजो-सामान भेज दिया है। वहीं ईरान हिजबुल्ला और हमास का समर्थन करता है। हिजबुल्ला को क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली सशस्त्र समूह के रूप में देखा जाता है। उसने कहा कि उसके लड़ाकों ने लेबनान के अंदर सीमा के पास दो स्थानों पर इजराइली सैनिकों के साथ संघर्ष किया। इजराइली सेना ने कहा कि हवाई हमलों द्वारा समर्थित जमीनी बलों ने “नजदीकी मुठभेड़ों” में आतंकवादियों को मार गिराया है, हालांकि उसने यह नहीं बताया कि यह संघर्ष कहां हुआ।