इजराइल ने गाजा में सहायताकर्मियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने का दिलाया भरोसा: यूएस एड

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 12 Jul, 2024 10:39 AM

israel assured to ensure safe movement of aid workers in gaza us aid

अमेरिका की मानवीय सहायता एजेंसी की अध्यक्ष ने बृहस्पतिवार को कहा कि इजराइल ने युद्धग्रस्त गाजा पट्टी में सहायताकर्मियों की तेज और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने का वादा किया है। यूएस एजेंसी फॉर इंटर...

अशदोद: अमेरिका की मानवीय सहायता एजेंसी की अध्यक्ष ने बृहस्पतिवार को कहा कि इजराइल ने युद्धग्रस्त गाजा पट्टी में सहायताकर्मियों की तेज और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने का वादा किया है। यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएस एड) की अध्यक्ष समांथा पावर ने द एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि इजराइल ने गाजा के उत्तर में स्थित अपने अशदोद बंदरगाह के रास्ते युद्ध प्रभावित लोगों को राहत सामग्री की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कुछ नये कदम भी उठाए हैं। 

नौ महीने से जारी इजराइल-हमास युद्ध के बीच इस घोषणा को प्रभावित नागरिकों तक मदद पहुंचाने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के लिए एक छोटी, लेकिन महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पावर ने कहा, ''हमने अब तक ऐसी मानवीय प्रणाली नहीं देखी है, जो सहायताकर्मियों को उस हद तक कुशलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से आगे बढ़ने की अनुमति दे सके, जिसकी हमें आवश्यकता है। इजराइल के इस एलान से हम इस दिशा में एक समझौते पर सहमति कायम करने में सफल रहे हैं।'' 

युद्ध क्षेत्र में पत्रकारिता कर चुकीं पावर ने कहा, ''मेरा पूरा 'करियर' संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में और उनके आसपास के इलाकों में काम करने में बीता है। मैंने सहायताकर्मियों के काम करने के लिए इससे अधिक मुश्किल संघर्ष का माहौल कभी नहीं देखा है।'' 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!