क्रिसमिस पर इजरायल का गाजा में 2 अस्पतालों पर हमला; भगदड़ में 20 मरीज घायल, आटे की लूट रोकते 4 पुलिस अफसरों की मौत

Edited By Tanuja,Updated: 25 Dec, 2024 12:00 PM

israel attacks two gaza hospitals empties third of patients

क्रिसमिस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को उत्तरी गाजा में इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने दो अस्पतालों पर भीषण हमले किए, जिससे 20 से ज्यादा मरीज और उनके तीमारदार गंभीर रूप से घायल हो गए...

International Desk: गाजा में इजरायली सेना की कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही है। क्रिसमिस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को उत्तरी गाजा में इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने दो अस्पतालों पर भीषण हमले किए, जिससे 20 से ज्यादा मरीज और उनके तीमारदार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, एक अलग हमले में चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई, जो आटे की लूट रोकने और जरूरतमंदों की मदद में जुटे हुए थे। ताजा हमले में उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर में स्थित अल-अवदा अस्पताल की तीसरी मंजिल को निशाना बनाया गया। इजरायली सेना ने वहां गोलाबारी की, जिससे अस्पताल का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा, उत्तरी बेत लाहिया स्थित कमाल अदवान अस्पताल में रिमोट-कंट्रोल विस्फोट किया गया, जिसमें मरीजों को गंभीर चोटें आईं।  

 

ये भी पढ़ेंः- अंतरिक्ष में एक साल से फंसी सुनीता विलियम्स ने पहनी सैंटा टोपी, सोशल मीडिया पर छिड़ गया विवाद ! NASA  को देनी पड़ी सफाई 

सोमवार देर रात दीर अल-बलाह इलाके में एक हवाई हमले के दौरान चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। ये पुलिसकर्मी एक आटे से भरे ट्रक को बचाने की कोशिश कर रहे थे, जिसे लूटे जाने का खतरा था। इस हमले में ट्रक भी पूरी तरह तबाह हो गया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संसद में संबोधित करते हुए सीजफायर को लेकर आशा जताई है। उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई को लेकर बातचीत में प्रगति हुई है और हमास ने अपनी मांगों में नरमी दिखाई है। हालांकि, नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि वह तब तक कार्रवाई जारी रखेंगे, जब तक बंधकों को मुक्त नहीं करा लिया जाता। उन्होंने कहा, "सीजफायर को लेकर प्रगति हो रही है, लेकिन यह कब तक पूरा होगा, मैं कह नहीं सकता।"  

ये भी पढ़ेंः-पाकिस्तान के ताबड़तोड़ हवाई हमलों से दहला अफगानिस्तान; 15 लोगों की मौत, तालिबान ने खाई बदले की कसम 
 

इजरायल ने पहली बार हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या की बात स्वीकार की है। इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने पुष्टि की कि हानिया को जुलाई में तेहरान स्थित उनके घर में मारा गया था। हमास और इजरायल के बीच यह संघर्ष अब 14 महीने से ज्यादा लंबा हो चुका है। इस दौरान 45,300 से ज्यादा फिलिस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं। बढ़ते हमले और तबाही ने गाजा में हालात और भी खराब कर दिए हैं।  इजरायल-हमास युद्ध के इस भीषण दौर में गाजा की मानवता पर मंडराते खतरे ने वैश्विक समुदाय का ध्यान खींचा है। हालांकि, सीजफायर की उम्मीद ने एक बार फिर शांति की आशा जगाई है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!