mahakumb

संघर्षविराम बाद इजराइल ने पहली बार फिलीस्तीनियों को गाजा लौटने की दी अनुमति; तुरंत लौटने लगे हजारों लोग, भावुक कर देंगे ये वीडियो

Edited By Tanuja,Updated: 27 Jan, 2025 11:58 AM

israel begins allowing palestinians to return to northern gaza

इजराइल ने हमास के साथ 15 महीने के युद्ध के बाद संघर्षविराम लागू होने पर पहली बार फिलस्तीनियों को गाजा पट्टी के उत्तरी क्षेत्र में लौटने की अनुमति दी, जो युद्ध के कारण बुरी तरह तबाह हो चुका...

International Desk: इजराइल ने हमास के साथ 15 महीने के युद्ध के बाद संघर्षविराम लागू होने पर पहली बार फिलस्तीनियों को गाजा पट्टी के उत्तरी क्षेत्र में लौटने की अनुमति दी, जो युद्ध के कारण बुरी तरह तबाह हो चुका है। कई दिनों से अपने क्षेत्र लौटने का इंतजार कर रहे हजारों फिीलस्तीनी सोमवार को उत्तर की ओर बढ़े। ‘एसोसिएटेड प्रेस' (AP) के संवाददाताओं ने लोगों को सुबह सात बजे के बाद तथाकथित नेत्जारिम गलियारा पार करते देखा। हमास और इजराइल के बीच विवाद के कारण उत्तरी क्षेत्र में लोगों की वापसी में देरी हुई। इजराइल का आरोप था कि आतंकवादी समूह ने सैकड़ों फिलीस्तीनी कैदियों के बदले में रिहा किए जाने वाले बंधकों के क्रम में बदलाव किया था।  

 

 

 ये भी पढ़ेंः- अमेरिका में अवैध अप्रवासियों पर कसा शिकंजा कसा, सुरक्षा अधिकारियों ने धरपकड़ के लिए गुरुद्वारों में मारे छापे

बता दें कि  इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते के तहत बंधकों और कैदियों की रिहाई के अगले चरण पर सहमति बन गई है। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने घोषणा की है कि इस सप्ताह हमास छह इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। बदले में, इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा और उत्तरी गाजा में विस्थापित लोगों को वापस लौटने की अनुमति देगा। रिहाई की प्रक्रिया में अर्बेल येहुद का मामला सबसे बड़ा अवरोध था। अर्बेल की रिहाई पर असहमति के चलते इजरायल ने उत्तरी गाजा लौट रहे फिलिस्तीनियों को रोक दिया था। इसके कारण हजारों विस्थापित फिलिस्तीनी सैन्य बैरियर के पास इंतजार कर रहे थे।

ये भी पढ़ेंः- ट्रंप के टैरिफ एक्शन से तुरंत घुटनों पर आया कोलंबिया, प्रवासियों से भरा विमान देश में प्रवेश करने की दी अनुमति     

अब, हमास द्वारा अर्बेल की रिहाई की शर्त मान लेने के बाद गाजा लौटने वाले लोगों के लिए रास्ता खुल गया है। गाजा में यह युद्धविराम और बंधकों-कैदियों की रिहाई का समझौता 19 जनवरी से लागू हुआ है। अब तक सात इजरायली बंधकों और 200 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली हो चुकी है। दो चरणों की रिहाई के बाद, तीसरे चरण में शुक्रवार को अर्बेल और दो अन्य बंधकों को रिहा किया जाएगा। शनिवार को तीन और बंधकों की रिहाई होगी। इजरायल भी इसी सप्ताह के अंत तक फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ने की योजना बना रहा है।  

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!