इजराइल ने बनाया हमले का खतरनाक प्लान, मिट जाएगा ईरान का नामोनिशान ! तेहरान ने रूस से मांगी मदद

Edited By Tanuja,Updated: 06 Aug, 2024 04:09 PM

israel braces for iran attack

इजराइल अपने कट्टर दुश्मन ईरान के खिलाफ खतरनाक प्लान बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  हमला करने से पहले ही उसका सर कुचलने की...

तेल अवीव: इजराइल अपने कट्टर दुश्मन ईरान के खिलाफ खतरनाक प्लान बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  हमला करने से पहले ही उसका सर कुचलने की तैयारी में है। मध्य पूर्व के एक विशेषज्ञ ने कहा है कि इजराइल ने ईरान का नामोनिशान मिटाने के लिए कमर कस ली है। तेहरान में इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान और उसके प्रॉक्सी नेटवर्क इजराइल पर हमले की योजना बना रहे हैं, लेकिन तेल अवीव इसके पहले ही बड़ा हमला कर सकता है। मध्य पूर्व मामलों की विशेषज्ञ डॉ. अनाहिता मोटाजेद रैड ने ब्रिटिश मीडिया आउटलेट द सन से  कहा कि ईरान और उसके प्रॉक्सी अपने नेताओं की हत्या का बदला लेने के लिए कुछ ही घंटों में हमला करेंगे। ये हमला ईरान समर्थित चरमपंथी संगठनों हिजबुल्लाह, हूती और हमास की तरफ से होगा।

PunjabKesari

राड ने बताया कि तेहरान खुद भी अपने सैन्य ठिकानों से रॉकेटों का एक और बेड़ा दागेगा। ईरानी सुरक्षा विशेषज्ञ ने दावा किया कि इजरायल और भी जोरदार तरीके से जबाव देते हुए अपनी पूरी सैन्य क्षमता का इस्तेमाल करेगा। यह तेहरान के 13 अप्रैल के हमले के बाद की तुलना में कहीं ज्यादा जोरदार होगा। उन्होंने द सन को बताया कि इजरायल अब सिर्फ ऑक्टोपस के पैरों से नहीं लड़ना चाहता, बल्कि 'सांप का सिर' कुचलना चाहता है। राड ने कहा कि इजरायल ईरान को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश करने के लिए तैयार है। ईरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान भड़का हुआ है। हानिया को उस वक्त मारा गया, जब वह तेहरान के उत्तर में एक अति सुरक्षा वाले परिसर में सैन्य परिसर में सो रहे थे। राजधानी में घुसकर हत्या ईरान के लिए बेहद ही अपमानजनक थी। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराते हुए सख्त सजा देने की बात कही है। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने कहा है कि वह इजरायल को सजा देने के लिए तैयार है।

PunjabKesari

इजरायल और ईरान के बीच सीधी जंग की संभावना के बीच तेहरान ने मॉस्को से महाशक्तिशाली एयर डिफेंस और रडार सिस्टम की मांग की है। माना जा रहा है कि यह एस-400 है, जिसे दुनिया का शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) के अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है। ईरानी मीडिया ने बताया ईरान ने सोमवार को रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु की यात्रा के बाद रक्षा प्रणालियों का अनुरोध किया था। इस दौरान शोइगु ने कहा कि हम विभिन्न क्षेत्रों में ईरान के साथ पूर्ण सहयोग करने के लिए तैयार हैं। ईरान ने पिछले सप्ताह तेहरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!