mahakumb

रमजान के पहले दिन गाजा में राहत सामग्री रोककर फंसा इजराइल, दुनियाभर में हो रहा विरोध

Edited By Tanuja,Updated: 03 Mar, 2025 05:27 PM

israel criticised after it bars the flow of all aid and goods into gaza

रमजान के पहले दिन गाजा में सभी खाद्य एवं राहत सामग्रियों की आपूर्ति रोकने के फैसले पर इजराइल को तीखी आलोचना झेलनी पड़ रही है। इजराइल ने रविवार को गाजा पट्टी में ...

International Desk: रमजान के पहले दिन गाजा में सभी खाद्य एवं राहत सामग्रियों की आपूर्ति रोकने के फैसले पर इजराइल को तीखी आलोचना झेलनी पड़ रही है। इजराइल ने रविवार को गाजा पट्टी में सभी वस्तुओं और रसद का प्रवेश रोक दिया था और चेतावनी दी थी कि यदि हमास संघर्षविराम को बढ़ाने के नए प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता, तो उसे "गंभीर परिणाम" भुगतने होंगे। मध्यस्थ देशों मिस्र और कतर ने इजराइल पर मानवीय कानूनों का उल्लंघन करने और भुखमरी को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। हमास ने इजराइल पर संघर्षविराम समझौते को तोड़ने का आरोप लगाते हुए इसे "युद्ध अपराध" करार दिया।

 

संघर्षविराम वार्ता और नई शर्तें
इजराइल और हमास के बीच संघर्षविराम का पहला चरण शनिवार को समाप्त हो गया, जिसमें मानवीय सहायता बढ़ाई गई थी। अब दोनों पक्ष दूसरे चरण की वार्ता में हैं, जिसमें इजराइल को सेना हटाने और स्थायी संघर्षविराम लागू करने की बात शामिल है। इसके बदले हमास शेष बंधकों को रिहा करेगा। इजराइल ने रविवार को कहा कि अमेरिका के नए प्रस्ताव में संघर्षविराम को रमजान और यहूदी पर्व ‘पासओवर’ (जो 20 अप्रैल तक चलेगा) तक बढ़ाने की पेशकश की गई है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अनुसार, इस योजना के तहत हमास को पहले दिन आधे बंधकों को रिहा करना होगा, जबकि शेष तब रिहा किए जाएंगे जब स्थायी युद्धविराम पर समझौता हो जाएगा।

 

मानवीय संकट और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
हमास ने कहा कि उसके कब्जे में 59 बंधक हैं, जिनमें से 35 के मारे जाने की आशंका है। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ब्रायन ह्यूग्स ने कहा कि इजराइल के फैसले का अमेरिका समर्थन करेगा। इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के साथ "पूर्ण समन्वय" में काम कर रहे हैं। मिस्र ने इजराइल की निंदा करते हुए कहा कि गाजा की घेराबंदी मानवीय संकट को और बढ़ा सकती है। मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती ने इजराइल-हमास संघर्षविराम के अगले चरण को तत्काल लागू करने का आह्वान किया। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता प्रमुख टॉम फ्लेचर ने इजराइल के फैसले को "गंभीर चिंता का विषय" बताया।  संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने सभी पक्षों से गाजा में हिंसा रोकने और तत्काल मानवीय सहायता की अनुमति देने की अपील की। कई गैर-सरकारी संगठनों ने इजराइल के उच्चतम न्यायालय से सरकार को राहत आपूर्ति बाधित करने से रोकने की मांग की।

 

हमास की चेतावनी और बंधकों का मुद्दा
हमास ने कहा कि इजराइल द्वारा सहायता रोकना संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन है। इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा कि इजराइल संघर्षविराम वार्ता के लिए तैयार है लेकिन बंधकों की रिहाई को प्राथमिकता देगा। उन्होंने कहा, "हमने अपनी सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा किया। वार्ता के दौरान बंधकों की रिहाई होनी चाहिए।"हमास ने चेतावनी दी कि यदि संघर्षविराम वार्ता में देरी हुई तो बंधकों की रिहाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।  उसने दोहराया कि इजराइल को समझौते का पालन करना होगा, जिसमें बंधकों की रिहाई के लिए समयसीमा स्पष्ट नहीं है। गाजा में बिगड़ते हालात और खाद्य संकटगाजा की अधिकतर आबादी अंतरराष्ट्रीय सहायता पर निर्भर है। संघर्षविराम के दौरान प्रतिदिन लगभग 600 सहायता ट्रक गाजा पहुंचे थे, जिससे भुखमरी की आशंका कुछ हद तक कम हुई थी। लेकिन अब जब राहत सामग्री रोकी गई है, स्थानीय लोगों का कहना है कि खाद्य पदार्थों की कीमतें अचानक बढ़ गई हैं। इजराइल के इस फैसले पर अंतरराष्ट्रीय दबाव लगातार बढ़ रहा है, और दुनिया भर में विरोध तेज हो रहा है। अब यह देखना होगा कि क्या इजराइल अपने रुख में बदलाव करता है या संकट और गहराता है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!