इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम बड़ा खतरनाक ! मल्टी-लेयर डोम से ईरान की 95% शक्तिशाली मिसाइलें कर दीं ध्वस्त

Edited By Tanuja,Updated: 05 Oct, 2024 07:13 PM

israel defense intercepted 95 iran s powerful hypersonic missiles

हाल ही में, ईरान ने इजरायल पर 200 शक्तिशाली हाइपरसोनिक मिसाइलें दागीं, लेकिन इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम (IDF) ने इनमें से 95% मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया...

International Desk: हाल ही में, ईरान ने इजरायल पर 200 शक्तिशाली हाइपरसोनिक मिसाइलें दागीं, लेकिन इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम (IDF) ने इनमें से 95% मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया। यह इजरायल के अत्याधुनिक सुरक्षा तंत्र की प्रभावशीलता को दर्शाता है, जिसे कई लोग सिर्फ 'आयरन डोम' समझते हैं, लेकिन असल में यह एक बेहद खतकनाक बहु-स्तरीय रक्षा प्रणाली है। इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम सिर्फ एक 'आयरन डोम' पर निर्भर नहीं करता, बल्कि इसमें कई लेयर की सुरक्षा तैनात है, जो इसे सभी प्रकार के हवाई हमलों से बचाने में सक्षम बनाती है। ये अलग-अलग स्तरों पर काम करती हैं और हर प्रकार के खतरे से निपटने के लिए तैयार रहती हैं।  इजरायल की एयर डिफेंस प्रणाली बेहद उन्नत और बहु-स्तरीय है, जो इसे विभिन्न प्रकार के हवाई खतरों से बचाने में सक्षम बनाती है। आयरन डोम, डेविड्स स्लिंग, एरो-2, एरो-3 और बैराक-8 जैसी प्रणालियां मिलकर इजरायल को एक अजेय सुरक्षा तंत्र प्रदान करती हैं, जो दुनिया के किसी भी हवाई हमले से मुकाबला करने में सक्षम है।

 

1. आयरन डोम (Iron Dome)

  •  आयरन डोम कम दूरी के रॉकेट और मोर्टार से रक्षा करने के लिए डिजाइन किया गया है।
  •   यह सिस्टम लगभग 4 से 70 किलोमीटर तक की दूरी से आने वाली मिसाइलों और रॉकेटों को इंटरसेप्ट कर सकता है।
  •  यह रडार और ट्रैकिंग सिस्टम के जरिये हमले की दिशा और संभावित लक्ष्य की पहचान करता है और फिर तुरंत मिसाइलों को नष्ट करता है।
  •   आयरन डोम की सफलता दर लगभग 90% है, लेकिन यह छोटे रॉकेट और गोले के लिए ज्यादा प्रभावी होता है।

 

2. डेविड्स स्लिंग (David's Sling)

  •  यह सिस्टम मध्यम दूरी के मिसाइल और हवाई हमलों को रोकने के लिए है।
  •  यह लगभग 40 से 300 किलोमीटर तक की दूरी से दागे गए मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर सकता है।
  •  यह उन मिसाइलों के लिए कारगर है, जो पारंपरिक एयर डिफेंस सिस्टम से बच सकती हैं।

 

3. एरो सिस्टम (Arrow Missile System)

  •  एरो सिस्टम लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए तैनात है।
  •  इसमें दो मुख्य वेरिएंट आते हैं, एरो-2 और एरो-3।
  •  बैलिस्टिक मिसाइल को वायुमंडल के भीतर ही नष्ट कर सकता है।
  •  यह वायुमंडल के बाहर अंतरिक्ष में भी मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर सकता है।
  • क्यों खास?: हाइपरसोनिक मिसाइलों जैसे तेजी से आने वाले हमलों को रोकने में एरो-3 बेहद प्रभावी है।


4. बैराक-8 (Barak-8) 

  • यह एक लंबी दूरी की वायु रक्षा प्रणाली है, जो मिसाइल, विमान और अन्य हवाई खतरों से रक्षा करती है।
  • क्षमता: 150 किलोमीटर तक की दूरी पर निशाना साधने में सक्षम है।
  • इस्तेमाल: यह नौसेना के जहाजों पर भी तैनात होता है, जिससे समुद्री खतरों से बचाव किया जा सके।
  •  


ईरान के हमले पर इजरायल की प्रतिक्रिया 
हाल ही में ईरान द्वारा किए गए हमले के दौरान, इजरायल की मल्टी-लेयर डिफेंस सिस्टम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ईरान ने 200 हाइपरसोनिक मिसाइलें दागीं, जो बहुत तेजी से आती हैं और उन्हें रोकना मुश्किल होता है। लेकिन इजरायल के एरो-3 और डेविड्स स्लिंग ने इनका मुकाबला किया और 95% मिसाइलों को बीच में ही नष्ट कर दिया। अक्टूबर 2024 में ईरान और इज़राइल के बीच संघर्ष अचानक तेज हो गया। 1 अक्टूबर को, ईरान ने इज़राइल पर एक बड़ा मिसाइल हमला किया, जिसमें 181 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं। यह हमला ईरान द्वारा "ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 2" नाम से चलाया गया, जो इज़राइली हवाई ठिकानों और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बना रहा था। यह हमले हमास नेता इस्माइल हनीयेह और हिज़्बुल्लाह के हसन नसरल्लाह की इज़राइल द्वारा हत्या के जवाब में किए गए थे। 


ये भी पढ़ेंः-  खतरनाक या शर्मनाक ! कनाडा में वेटर और सर्वेंट की जॉब के लिए लाइन में लगे हजारों भारतीय छात्र, ज्यादातर इनमें पंजाबी ( देखें Video)

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!