Edited By Tanuja,Updated: 20 Nov, 2024 10:10 PM
इजरायल और हमास के बीच पिछले 13 महीनों से जारी हिंसा को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में संघर्ष विराम का प्रस्ताव पेश किया गया है। इस प्रस्ताव को सुरक्षा परिषद के चुने हुए 10 देशों ....
International Desk: इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच पिछले 13 महीनों से जारी हिंसा को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में संघर्ष विराम का प्रस्ताव पेश किया गया है। इस प्रस्ताव को सुरक्षा परिषद के चुने हुए 10 देशों ने आगे बढ़ाया है, जिनमें अल्जीरिया, इक्वाडोर, गुयाना, जापान, माल्टा, मोजाम्बिक, साउथ कोरिया, सिएरा लियोन, स्लोवेनिया, और स्विट्जरलैंड शामिल हैं। प्रस्ताव में इजरायल और हमास के बीच तुरंत संघर्ष विराम की मांग की गई है। इस प्रस्ताव को रूस और चीन जैसे देशों का समर्थन मिल सकता है।
हालांकि, सुरक्षा परिषद के सूत्रों के अनुसार, अमेरिका इस प्रस्ताव को रोकने के लिए अपनी वीटो पावर का इस्तेमाल कर सकता है। अमेरिका, जो शांति का समर्थक है, इजरायल पर किसी प्रकार का दबाव बनाने से बच रहा है। माना जा रहा है कि अमेरिका इजरायल के खिलाफ इस प्रस्ताव को लागू करने के पक्ष में नहीं है। इजरायल और हमास के बीच जारी इस भीषण संघर्ष के कारण गाजा में मानवीय संकट गहराता जा रहा है। इस युद्ध के चलते अब तक गाजा में करीब 45,000 लोग मारे जा चुके हैं, और लाखों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र और कई देशों ने हिंसा रोकने और मानवीय राहत प्रदान करने की अपील की है। लेकिन इजरायल का कहना है कि वह तब तक संघर्ष नहीं रोकेगा जब तक कि हमास को पूरी तरह खत्म नहीं कर दिया जाता।
इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों की रिहाई के लिए 5 मिलियन डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपये) प्रति व्यक्ति के इनाम की घोषणा की है। नेतन्याहू ने कहा, "जो भी बंधकों को छुड़ाएगा और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेगा, उसे इनाम दिया जाएगा।" नेतन्याहू ने हमास को सत्ता से हटाने तक जंग जारी रखने की बात दोहराई। आज होने वाली इस वोटिंग पर सबकी नजरें टिकी हैं। यदि अमेरिका ने वीटो पावर का इस्तेमाल किया, तो प्रस्ताव खारिज हो सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सुरक्षा परिषद इस जंग को रोकने के लिए एकमत हो पाती है, या फिर अमेरिका का समर्थन इजरायल की स्थिति को और मजबूत करेगा।