इजराइल ने अपने एक और दुश्मन का किया खात्मा, लेबनान में एयरस्ट्राइक में हमास कमांडर फतेह शेरिफ ढेर

Edited By Pardeep,Updated: 01 Oct, 2024 05:55 AM

israel has destroyed another enemy

इजराइल के लेबनान में हवाई हमले जारी हैं। इन हमलों में इजरायल ने हमास के लेबनान ब्रांच के कमांडर फतेह शेरिफ को ढेर कर दिया। इजराइली एयरफोर्स ने यह जानकारी दी है। इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने सोमवार (30 सितंबर) को कहा कि उसने एक हमला किया, जिसमें...

इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल के लेबनान में हवाई हमले जारी हैं। इन हमलों में इजरायल ने हमास के लेबनान ब्रांच के कमांडर फतेह शेरिफ को ढेर कर दिया। इजराइली एयरफोर्स ने यह जानकारी दी है। इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने सोमवार (30 सितंबर) को कहा कि उसने एक हमला किया, जिसमें हमास की लेबनान शाखा के प्रमुख फतेह शेरिफ का सफाया हो गया। 

वहीं लेबनान में सोमवार को मारा गया शीर्ष हमास कमांडर यूएनआरडब्ल्यूए का कर्मचारी था, लेकिन उसे आतंकवादी समूह से संबंधों के आरोप में मार्च में ही निलंबित कर दिया गया था। फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने यह जानकारी दी। 

इजराइल के जिनेवा स्थित राजनयिक मिशन ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया कि हमास ने फतह शरीफ की मौत की घोषणा की। मिशन ने आगे लिखा, ‘‘और अनुमान लगाइए कि शरीफ का दूसरा काम क्या था? वह लेबनान में यूएनआरडब्ल्यूए शिक्षक संघ का प्रमुख था।" मिशन ने कहा, "यह मामला साबित करता है कि यूएनआरडब्ल्यूए में एक गंभीर समस्या है कि वे जिन लोगों को नौकरी पर रखते हैं, उनके बारे में सही से जांच नहीं करते हैं।" 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!