नया साल पुराने दर्द: 2025 के पहले दिन भी गाजा पर इजराइली हमले में 22 लोगों की मौत, अब तक 45000 से अधिक फिलीस्तीनी मारे गए

Edited By Tanuja,Updated: 01 Jan, 2025 09:07 PM

israel kills 22 palestinians in gaza on new year s day

गाजा पट्टी में नए साल के पहले दिन इज़राइली हमलों में कम से कम 22 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। ये हमले उत्तरी जबालिया, केंद्रीय बुरेज शरणार्थी शिविर...

International Desk: गाजा पट्टी में नए साल के पहले दिन इज़राइली हमलों में कम से कम 22 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। ये हमले उत्तरी जबालिया, केंद्रीय बुरेज शरणार्थी शिविर और दक्षिणी खान यूनिस में हुए। गाजा में लगातार भारी बारिश के कारण सैकड़ों अस्थायी आश्रय जलमग्न हो गए हैं, जिससे विस्थापित फिलिस्तीनियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इसी बीच, इज़राइल मानवीय सहायता की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाए हुए है, जिससे संकट और गहरा हो गया है। गाजा में इज़राइली हमलों के साथ-साथ भारी बारिश के कारण लोग दोहरी मार झेल रहे हैं। शरणार्थी शिविरों में रहने वाले हजारों लोग भारी बारिश और बाढ़ के कारण मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं। गाजा में इज़राइल ने मानवीय सहायता की आपूर्ति पर सख्त पाबंदियां लगाई हैं। इसके चलते विस्थापित लोगों तक आवश्यक वस्तुएं और सहायता पहुंचाना कठिन हो गया है।

ये भी पढ़ेंः-सिर्फ तौलिया लेपटे मेट्रो में घुसी 4 लड़कियां, यात्रियों का रिएक्शन देख लोग बोले-गजब ! लाखों बार देखा गया ये Video


गाजा के लोगों के लिए नया साल भी पुराने दर्द और तकलीफें लेकर आया है। इज़राइली हमलों और मानवीय संकट के कारण उनका जीवन और भी कठिन होता जा रहा है। करीब 15 महीने से चल रही जंग नए साल के मौके पर भी जारी है और इसके खत्म होने के फिलहाल कोई आसार नहीं दिखते है। एक हमला उत्तरी गाजा के जबालिया इलाके में एक घर पर हुआ, जो इस क्षेत्र का नष्ट हो चुका हिस्सा है, जहां इज़राइल अक्टूबर की शुरुआत से ही एक बड़ा अभियान चला रहा है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले में सात लोग मारे गए, जिनमें एक महिला और चार बच्चे शामिल हैं, और कम से कम एक दर्जन अन्य लोग जख्मी हुए हैं।


ये भी पढ़ेंः-नए साल के जश्न में तेज रफ्तार ट्रक ने भीड़ को कुचला; ड्राइवर ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 10 की मौत व 30 घायल (Video)
 

अल-अक्सा शोहदा अस्पताल के मुताबिक, मध्य गाजा स्थित बुरीज शरणार्थी शिविर में रात को हुए एक अन्य हमले में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। सेना ने लोगों को बुरीज के निकट एक क्षेत्र को रातों-रात खाली करने का आदेश दिया और कहा कि वह फलस्तीनी चरमपंथियों द्वारा हाल में किए गए रॉकेट हमले के जवाब में वहां हमला करेगी। नासेर अस्पताल और यूरोपीय अस्पताल के अनुसार, तीसरा हमला बुधवार तड़के दक्षिणी शहर खान यूनिस में हुआ जहां तीन लोगों की मौत हो गई। यह जंग तब शुरू हुई जब हमास के चरमपंथियों ने सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इज़राइल पर हमला कर दिया जिसमें 1200 लोगों की मौत हो गई थी तथा उसने करीब 250 लोगों को अगवा कर लिया था। करीब 100 लोगों को हमास ने अब भी बंधक बनाया हुआ है।


ये भी पढ़ेंः-ट्रूडो ने अमेरिका को तेवर दिखाते की नए साल की शरूआत, ट्रंप को दो टूक कहा- ''हल्के में न ले.. कनाडा आज़ाद और मजबूत देश ''
 

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल के हवाई और जमीनी हमले में 45,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं, लेकिन यह नहीं बताया गया है कि मारे गए लोगों में कितने चरमपंथी थे। इज़राइली सेना का कहना है कि वह केवल चरमपंथियों को निशाना बनाती है और उसने आम लोगों की मौतों के लिए हमास को दोषी ठहराया है। सेना ने दावा किया है कि हमास के लड़ाके घने रिहायशी इलाकों से हमले करते हैं। सेना का कहना है कि उसने 17,000 चरमपंथियों को मार गिराया है, लेकिन उसने कोई सबूत नहीं दिया है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!