Edited By Tanuja,Updated: 20 Oct, 2024 03:33 PM
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF)के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हागरी ने कहा, भयानक हमलों से पहले सिनवार 6 अक्टूबर की रात अपने परिवार के साथ भूमिगत बंकर में जाते ...
International Desk: इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF)के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हागरी ने कहा, भयानक हमलों से पहले सिनवार 6 अक्टूबर की रात अपने परिवार के साथ भूमिगत बंकर में जाते दिखा। वह खुद के जीवित रहने की तैयारी में जुटा है। IDF ने हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत से पहले का नया फुटेज जारी किया है, जिसमें वह सुरंग के भीतर जाता नजर आ रहा है। IDF प्रवक्ता हागरी ने कहा, 'भयानक हमलों से पहले सिनवार 6 अक्टूबर की रात अपने परिवार के साथ भूमिगत बंकर में जाते दिखा। वह खुद के जीवित रहने की तैयारी में जुटा था। फुटेज में दिख रहा है कि कैसे उसके लिए भोजन और दूसरी वस्तुओं की सप्लाई की जा रही है, ताकि लंबे समय तक वह सुरंग के भीतर रह सके।'
Ex Hamas Chief Yahya Sinwar Seen Inside Tunnel Hours Before October 7 Attack.
The footage shows Sinwar and his wife and children moving belongings, including a television, water, pillows and mattresses, into a tunnel and preparing to watch his terrorists murder, kidnap and rape. pic.twitter.com/DdVaNRY0iZ
— Relaxed Awareness 😌 (@NischalBhasin) October 20, 2024
यह वीडियो अक्टूबर की देर रात का बताया जा रहा है, जबकि 7 अक्टूबर के इजरायल पर घातक हमला हुआ था। वीडियो में सिनवार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भूमिगत सुरंग में जाता दिख रहा है। इसे लेकर हागरी ने कहा, 'एक बार फिर साबित हुआ कि आतंकी संगठन हमास के नेता अपनी जान बचाने के लिए गाजा के लोगों की जान की परवाह नहीं करते हैं। वे उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हैं। हागरी ने कहा सिनवार ने अपने साथ मोटी रकम भी इकट्ठा कर रखी थी। IDF के प्रवक्ता ने कहा कि याह्या सिनवार युद्ध के दौरान खान यूनिस और राफा के बीच आवाजाही करता रहा। वह पूरे समय गाजा में था। वीडियो फुटेज में वह अपने परिवार के साथ नजर आ रहा है।' उन्होंने कहा कि IDF के पास सिनवार के परिवार के भी दस्तावेज हैं।
Also read:-इजराइल ने नेतन्याहू आवास पर ड्रोन अटैक के जवाब में बेरूत-गाजा पर किए हमले; 73 की मौत, PM बोले- "हिजबुल्लाह ने बड़ी भूल की..अब खात्मा निश्चित"
हागरी ने कहा कि IDF फ लगातार उसकी निगरानी करता रहा और खुफिया स्रोतों का इस्तेमाल करके अतिरिक्त सबूत इकट्ठा किए। सिनवार की मौत के तीन दिन बाद इजरायल की सेना ने दक्षिणी गाजा में पर्चे छोड़े। इन पर्चों में सिनवार की एक और तस्वीर दिखाई गई, जिसमें वह एक कुर्सी पर मृत पड़ा था। उसकी उंगली कटी हुई थी और सिर से रक्तस्राव हो रहा था। पर्चे में लिखा था, 'सिनवार ने आपकी जिंदगी बर्बाद कर दी। वह एक अंधेरी जगह में छिप गया और डरकर भागते समय मारा गया।' बता दें कि हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया की मौत ईरान में होटल के कमरे में हुई थी। लेबनान के हिजबुल्लाह समूह के नेता हसन नसरल्लाह ने भूमिगत बंकर में दर्जनों बड़े बम धमाकों के बाद दम तोड़ दिया था।"