Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 31 Mar, 2025 03:20 PM

गाजा में इजरायल के हमले लगातार जारी हैं और ईद उल फितर के मौके पर भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। जब पूरी दुनिया में ईद का जश्न मनाया जा रहा था तब गाजा के लोग अपने प्रियजनों को खोने का दर्द झेल रहे थे।
इंटरनेशनल डेस्क: गाजा में इजरायल के हमले लगातार जारी हैं और ईद उल फितर के मौके पर भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। जब पूरी दुनिया में ईद का जश्न मनाया जा रहा था तब गाजा के लोग अपने प्रियजनों को खोने का दर्द झेल रहे थे। इजरायली सेना ने गाजा में भीषण बमबारी की, जिसमें कम से कम 64 लोगों की जान चली गई। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने गाजा के कई इलाकों को निशाना बनाया और जबरदस्त बमबारी की, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस तबाही के कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं और हालात और भी बदतर होते जा रहे हैं।
रफा को खाली करने का आदेश
इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर रफा के बड़े हिस्से को खाली करने के आदेश जारी किए हैं। ये आदेश ऐसे समय में आए हैं जब इजरायल ने हाल ही में युद्धविराम खत्म कर हमास के खिलाफ फिर से सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। इजरायली सेना ने चेतावनी दी है कि जो लोग रफा नहीं छोड़ेंगे, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
हमास ने इजरायल पर लगाए आरोप
हमास ने ईद के मौके पर हुए इन हमलों की कड़ी आलोचना की है और इसे इजरायल की "गलत सोच" करार दिया है। हमास का कहना है कि इजरायल निर्दोष नागरिकों को मारकर केवल अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है। रविवार को फलस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने 14 लापता इमरजेंसी वर्कर्स के शव बरामद किए, जिनकी मौत इजरायली हमलों में हुई थी। गाजा के स्थानीय लोगों का कहना है कि वे खाने-पीने की चीजों की भारी कमी का सामना कर रहे हैं और उनके पास जिंदा रहने के लिए कोई संसाधन नहीं बचा है।
नेतन्याहू का नया प्रस्ताव
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ संघर्ष विराम को लेकर एक नया प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने कहा है कि अगर हमास अपने हथियार डाल देता है और गाजा की सुरक्षा इजरायल को सौंप देता है, तो युद्धविराम का अंतिम चरण शुरू किया जा सकता है। हालांकि, हमास ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
सात अक्टूबर से अब तक की तबाही
इजरायल और हमास के बीच यह जंग 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी, जब हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसके जवाब में इजरायल ने सैन्य कार्रवाई शुरू की, जो अब तक जारी है। इस युद्ध में अब तक 50,000 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं और 1,13,000 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।