mahakumb

Israel: तेल अवीव में तीन बसों में सीरियल ब्लास्ट, आतंकवादी Attack का शक

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 21 Feb, 2025 08:28 AM

israel serial blasts in three buses in tel aviv suspicion of terrorist attack

इजराइल के तेल अवीव शहर में एक बड़ी घटना घटी जिसमें तीन बसों में सीरियल ब्लास्ट हुए। अधिकारियों का मानना है कि यह एक आतंकवादी हमला हो सकता है। फिलहाल इस हमले में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। यह धमाका तब हुआ जब इजराइल पहले से ही दुखी था...

इंटरनेशनल डेस्क। इजराइल के तेल अवीव शहर में एक बड़ी घटना घटी जिसमें तीन बसों में सीरियल ब्लास्ट हुए। अधिकारियों का मानना है कि यह एक आतंकवादी हमला हो सकता है। फिलहाल इस हमले में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। यह धमाका तब हुआ जब इजराइल पहले से ही दुखी था क्योंकि युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने गाजा से चार बंधकों के शव वापस किए थे।

ब्लास्ट की जानकारी

पुलिस प्रवक्ता एएसआई अहरोनी ने बताया कि दो अन्य बसों में विस्फोटक पाए गए थे लेकिन वे विस्फोट नहीं हुए। इजराइली पुलिस ने कहा कि सभी पांच बम टाइमर से लैस थे और एक जैसे थे। पुलिस ने यह भी कहा कि बम दस्ते ने बिना फटे बमों को निष्क्रिय कर दिया।

किसी के घायल न होने पर राहत

शहर की मेयर ब्रॉट ने कहा कि यह एक चमत्कार है कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि धमाके के बाद बसें अपनी रूट पूरी करके खड़ी कर दी गई थीं। बस कंपनी के प्रमुख ओफिर कर्नी ने बताया कि उन्होंने तुरंत सभी बस चालकों को रुकने और जांच करने का आदेश दिया था और जब बसें सुरक्षित पाई गईं तो उन्हें फिर से अपने रूट पर भेज दिया गया।

 

यह भी पढ़ें: Rain Alert: आज मौसम दिखाएगा असली रूप, बारिश के साथ कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी

 

जांच शुरू

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि वह सैन्य सचिव से इस घटना पर अपडेट ले रहे हैं। पुलिस ने कहा कि शिन बेट (आंतरिक सुरक्षा एजेंसी) इस हमले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता हैम सरग्रोफ़ ने कहा कि जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या एक ही संदिग्ध ने कई बसों में विस्फोटक रखे थे या फिर कई संदिग्ध थे।

विस्फोटक और वेस्ट बैंक कनेक्शन

पुलिस ने कहा कि जिन विस्फोटकों का इस्तेमाल गुरुवार को हुआ वे वेस्ट बैंक में इस्तेमाल हुए विस्फोटकों से मेल खाते हैं लेकिन उन्होंने इससे संबंधित और जानकारी देने से इनकार किया। इजराइल की सेना ने वेस्ट बैंक में संदिग्ध फिलिस्तीनी आतंकवादियों के खिलाफ कई बार छापे मारे हैं और फिलिस्तीनियों के प्रवेश पर कड़ी पाबंदियां लगाई हैं।

फिलिस्तीनी समूह की धमकी

एक फिलिस्तीनी समूह जो खुद को हमास की सैन्य शाखा क़सम ब्रिगेड के रूप में पहचानता है ने टेलीग्राम पर पोस्ट किया कि “जब तक हमारी जमीन पर कब्ज़ा है हम अपने शहीदों के लिए प्रतिशोध लेना कभी नहीं भूलेंगे।” हालांकि इस समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

आतंकवादी हमलों का इतिहास

19 जनवरी को गाजा में युद्धविराम के बाद से तुलकेरेम और आसपास के क्षेत्र वेस्ट बैंक में इजराइल के सैन्य हमलों का केंद्र बन गए हैं। इन क्षेत्रों में आतंकवादी हमलों की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं जिसमें इजराइल में घुसकर गोलीबारी और बमबारी की गई है।

आगे की स्थिति

बैट याम की मेयर ब्रॉट ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज स्कूल खुले रहेंगे और सार्वजनिक परिवहन चालू रहेगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!