नेतन्याहू के घर पर दोबारा हमले पर भड़का इज़राइल,  हिज़बुल्लाह को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी

Edited By Tanuja,Updated: 17 Nov, 2024 03:08 PM

israel warn hezbollah after second attack on pm netanyahu s residence

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर दुश्मन के दोबारा हमले से भड़के इज़राइल ने  हिज़बुल्लाह को कड़ी चेतावनी  दी है।  नेतन्याहू के घर के पास एक बार फिर हिज़बुल्लाह ने हमला किया है।...

International Desk: इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर दुश्मन के दोबारा हमले से भड़के इज़राइल ने  हिज़बुल्लाह को कड़ी चेतावनी  दी है।  नेतन्याहू के घर के पास एक बार फिर हिज़बुल्लाह ने हमला किया है। शुक्रवार को लेबनान से दागे गए दो रॉकेट कैसरिया क्षेत्र में उनके घर के पास गिरे। हालांकि, इस हमले में कोई जनहानि या बड़े नुकसान की खबर नहीं है। घटना के वक्त नेतन्याहू और उनके परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। इज़राइल की सुरक्षा एजेंसी  शिन बेत ने पुष्टि की कि हमले के बाद तत्काल इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच जारी है  हमले के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है

Also read:-ट्रंप के आते ही बदले चीन के सुर ! जिनपिंग ने बाइडेन से की आखिरी मुलाकात, चेहरे पर साफ दिखी टेंशन

 

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इज़राइल और हिज़बुल्लाह के बीच तनाव चरम पर है।  पिछले कुछ हफ्तों में दोनों पक्षों के बीच सीमा पर कई बार झड़प हो चुकी है। इज़राइल ने इस हमले को "गंभीर चेतावनी" के रूप में लिया और हिज़बुल्लाह को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। इससे पहले, ईरान ने इज़राइल के हालिया हमलों का जवाब देने का संकल्प लिया था।

 ये भी पढ़ेंः- क्या कनाडा खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को  करेगा भारत प्रत्यर्पित ? विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने दिया अजीब जवाब
 

ईरानी सेना के मुख्य कमांडर अब्दुलरहीम मौसवी ने कहा कि इज़राइल को "कुचलने वाली प्रतिक्रिया" दी जाएगी।  उन्होंने यह बयान पिछले महीने इज़रायली हमले में मारे गए ईरानी वायुसेना के एक अधिकारी के परिवार से मुलाकात के दौरान दिया। मौसवी ने कहा, "हम अपने जवाब का समय और तरीका तय करेंगे और इसमें कोई हिचकिचाहट नहीं होगी।"  26 अक्टूबर को, इज़राइल ने घोषणा की थी कि उसने ईरान द्वारा किए गए हमलों के जवाब में ईरानी सैन्य ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। ईरान ने दावा किया कि उसने इज़रायली हमलों का सफलतापूर्वक सामना किया और केवल सीमित क्षति हुई।  

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!