इजराइल ने फिर किया गाजा पर हमला, दो बच्चों समेत छह की मौत

Edited By Tanuja,Updated: 01 Dec, 2024 05:35 PM

israeli strikes kill 15 in gaza cairo holds fresh talks with hamas

गाजा पट्टी पर शनिवार रात में किए गए इजराइली हमलों में दो बच्चों समेत कम से कम छह लोग मारे गए। चिकित्सा अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। नासीर...

International Desk: गाजा पट्टी पर शनिवार रात में किए गए इजराइली हमलों में दो बच्चों समेत कम से कम छह लोग मारे गए। चिकित्सा अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। नासीर अस्पताल के मुताबिक, मुवासी इलाके में हुए हमले में इन बच्चों की मां और उनके भाई-बहन घायल हो गए। अस्पताल में मौजूद ‘एसोसिएटेड प्रेस' के एक संवादादाता ने शवों को देखा। मुवासी इलाके में एक विशाल टेंट कैंप है, जिसमें हज़ारों विस्थापित लोग रहते हैं। अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, मिस्र की सीमा के पास स्थित दक्षिणी शहर रफा में एक अलग हमले में चार लोग मारे गए।

 

इजराइली सेना ने कहा कि उसे किसी भी स्थान पर हमलों की जानकारी नहीं है। इजराइल का कहना है कि वह सिर्फ चरमपंथियों को निशाना बनाता है और नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने की कोशिश करता है, लेकिन गाजा में उसके दैनिक हमलों में अक्सर महिलाएं और बच्चे मारे जाते हैं। एक अलग घटनाक्रम में, यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई एक मिसाइल की वजह से मध्य इजराइल में हवाई हमले के सायरन बज गए। इजराइली सेना ने कहा कि उसने मिसाइल को इजराइली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही मार गिराया।

 

पूर्व रक्षा मंत्री ने इजराइल पर युद्ध अपराध का आरोप लगाया है। इजराइल के एक पूर्व शीर्ष जनरल और पूर्व रक्षा मंत्री मोशे यालोन ने सरकार पर उत्तरी गाजा में जातीय सफाया करने का आरोप लगाया है, जहां इजराइली सेना अक्टूबर के शुरू से हमास के खिलाफ नवीनतम अभियान चला रही है। बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार में रक्षा मंत्री रहे मोशे यालोन ने 2016 में इस्तीफा दे दिया था। वह प्रधानमंत्री के कटू आलोचक हैं। उन्होंने कहा कि इजराइल की वर्तमान अति दक्षिणपंथी सरकार गाजा पर कब्जा करने, विलय करने और जातीय सफाया करने के लिए दृढ़ है।  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!