mahakumb

इजराइल का अमेरिकी राष्ट्रपति को बड़ा तोहफा, अपने शहर का नाम रख दिया 'ट्रंप वन' (T1)

Edited By Tanuja,Updated: 23 Jan, 2025 03:12 PM

israeli town renames land trump one to honour us president

डोनाल्ड ट्रंप ने  20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली, और इसके बाद से उनकी नीतियों और इरादों को लेकर दुनियाभर में चर्चा तेज हो गई...

International Desk: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने  20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली, और इसके बाद से उनकी नीतियों और इरादों को लेकर दुनियाभर में चर्चा तेज हो गई। इसी बीच इजराइल (Israel) से एक बड़ी खबर आई है।  इजराइल ने अमेरिकी राष्ट्रपति को बड़ा तोहफा देते हुए अपने  एक शहर का नाम ही उनके पर रखने का ऐलान कर दिया है।  माले अदुमिम (Maale Adumim) शहर के मेयर, गाय यिफ़्रैच ने घोषणा की कि उन्होंने नगरपालिका की एक खास जमीन का नाम बदलकर "ट्रंप वन" (T1) रख दिया है।  

 

मेयर यिफ़्रैच ने कहा कि यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में उठाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रंप का दूसरा कार्यकाल यहूदी समुदायों को मजबूत करने के लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है, खासकर यहूदिया और सामरिया क्षेत्रों में।  यह क्षेत्र पहले E1 या मेवासेरेट अदुमिम के नाम से जाना जाता था, और यह इजराइल के प्रशासनिक और सुरक्षा क्षेत्र, यानी एरिया C में आता है। इस क्षेत्र में 3,000 से अधिक नए घर बनाने की योजना थी, लेकिन बाइडेन प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय विरोध के कारण इस योजना को रोक दिया गया था। 


 
मेयर यिफ़्रैच ने इस क्षेत्र को रणनीतिक संपत्ति बताते हुए कहा कि इजराइल के नेताओं को माले अदुमिम और यरूशलम के बीच क्षेत्रीय निरंतरता स्थापित करने की जरूरत है। यह बयान इजराइल के नेतृत्व की दृष्टिकोण को दर्शाता है कि वे इस क्षेत्र को अपने सुरक्षा और रणनीतिक महत्व के तौर पर देखते हैं। गौरतलब है कि 2019 में ट्रंप के सम्मान में इजराइल ने गोलान हाइट्स में "रमत ट्रंप" नामक एक नया समुदाय स्थापित किया था, जब ट्रंप ने गोलान हाइट्स पर इजराइल की संप्रभुता को मान्यता दी थी। 

 

इसके अलावा, इजराइली नेताओं ने बाइडेन प्रशासन( Biden administration ) द्वारा फिलीस्तीनी क्षेत्रों (Palestinian territories)में रहने वाले यहूदी नागरिकों पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने और संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी (UNRWA) को दी जाने वाली सहायता को रोकने की भी प्रशंसा की है। यह कदम बाइडेन प्रशासन के इजराइल के प्रति नरम दृष्टिकोण की ओर संकेत करता है, जो इजराइल के रणनीतिक हितों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है। कुल मिलाकर, इजराइल द्वारा ट्रंप के नाम पर इस महत्वपूर्ण भूमि का नामकरण और बाइडन प्रशासन की नीति में बदलाव, मध्य-पूर्व के भू-राजनीतिक परिदृश्य में नई दिशा दिखाते हैं। यह कदम न केवल ट्रंप के प्रति इजराइल के आभार को दर्शाता है, बल्कि यह क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता की दिशा में महत्वपूर्ण संकेत भी देता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!