Italy: विमान के विंग में धमाका होने से लगी भयंकर आग, 184 यात्रियों के बीच मच गई चीख पुकार

Edited By rajesh kumar,Updated: 03 Oct, 2024 07:04 PM

italy brindisi airport ryanair plane massive fire broke

आज सुबह इटली के ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पर रयानएयर के एक विमान में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। विमान, जो ट्यूरिन के लिए उड़ान भरने वाला था, उसके टैक्सीइंग के दौरान यात्रियों ने विमान के विंग के नीचे आग की लपटें देखीं। प्लेन में उस समय 184 यात्री सवार...

नेशनल डेस्क: आज सुबह इटली के ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पर रयानएयर के एक विमान में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। विमान, जो ट्यूरिन के लिए उड़ान भरने वाला था, उसके टैक्सीइंग के दौरान यात्रियों ने विमान के विंग के नीचे आग की लपटें देखीं। प्लेन में उस समय 184 यात्री सवार थे, जिन्हें तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया।

हादसे का कारण
जानकारी के मुताबिक, आग विमान के इंजन में तकनीकी समस्या के कारण लगी थी। हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

हवाई अड्डे का हाल
इस हादसे के बाद ब्रिंडिसि हवाई अड्डे से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। यात्रियों को बस द्वारा टर्मिनल पर वापस ले जाया गया और एयरलाइन ने असुविधा के लिए माफी मांगी।

पहले भी हुए हैं हादसे
रयानएयर के विमानों से जुड़े हादसे पहले भी हो चुके हैं। एक घटना में विमान के लैंडिंग के दौरान टायर फट गए थे, वहीं एक अन्य हादसे में यात्रियों के कान और मुंह से खून बहने लगा था, जिससे विमान को आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा था।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!