Edited By Pardeep,Updated: 27 Nov, 2024 12:54 AM
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा की।
इंटरनेशनल डेस्कः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा की। जयशंकर (69) जी-7 समूह में शामिल देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के ‘आउटरीच' सत्र में हिस्सा लेने के लिए 24 से 26 नवंबर तक तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर इटली में हैं।
जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, " ब्लिंकन से मिलकर हमेशा अच्छा लगता है, इस बार इटली के फिउग्गी में मुलाकात हुई। विश्व की स्थिति और भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा हुई, जो निरंतर आगे बढ़ रही है।" इससे पहले जयशंकर ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ताए-युल से मुलाकात की।