"रुको..रुको..रुको !" बास्केटबॉल टीम को ले जा रहा विमान क्रैश होने से बचा, खूब वायरल हो रहा वीडियो

Edited By Tanuja,Updated: 31 Dec, 2024 04:40 PM

jet carrying basketball team ordered to stop to avoid collision at lax

साल 2024 के अंतिम दिनों में हवाई यात्रा में बड़ी घटनाएँ घट रही हैं। दिसंबर के अंत में तीन बड़े विमान हादसे टल चुके हैं, जिनमें से एक घटना पिछले सप्ताह शुक्रवार को लॉस एंजिल्स ...

Washington:  साल 2024 के अंतिम दिनों में हवाई यात्रा में बड़ी घटनाएँ घट रही हैं। दिसंबर के अंत में तीन बड़े विमान हादसे टल चुके हैं, जिनमें से एक घटना पिछले सप्ताह शुक्रवार को लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घटित हुई। इस घटना में  गोंजागा विश्वविद्यालय की पुरुष बास्केटबॉल टीम को ले जा रहा एक विमान हादसे का शिकार होने से बच गया।  

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक अधिकारी दूसरे विमान से टकराने के खतरे को देखते हुए "रुको, रुको, रुको!" कहकर विमान को रुकने का आदेश दे रहा है। संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, एम्ब्रेयर ई135 जेट  विमान, जो  गोंजागा विश्वविद्यालय  की बास्केटबॉल टीम को लेकर उड़ान भरने वाला था,  लॉस एंजिल्स हवाई अड्डे  के रनवे पर उस समय मौजूद था, जब दूसरे रनवे से एक अन्य विमान,  लाइम एयर फ्लाइट 563 , उड़ान भरने लगा। इससे दोनों विमानों के टकराने का खतरा पैदा हो गया था। अधिकारियों की सूझ-बूझ से इस हादसे को टाल दिया गया।

 


संघीय विमान प्रशासन (FAA) ने कहा, "एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने लाइम एयर फ्लाइट 563 को रनवे पार करने से पहले ही रोकने का आदेश दिया, क्योंकि दूसरे विमान के उड़ान भरने का समय आ चुका था। जैसे ही एम्ब्रेयर ई135 जेट विमान ने होल्ड बार को पार करना शुरू किया, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पायलटों को रुकने के लिए कहा, और विमान ने रनवे एज लाइन को पार नहीं किया।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!