अपराध पर पिता का प्यार पड़ा भारी ! वादे से मुकरे बाइडेन, 2 मामलों में दोषी बेटे हंटर को किया माफ

Edited By Tanuja,Updated: 02 Dec, 2024 11:59 AM

joe biden pardons son hunter over gun and tax charges

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बेटे  हंटर बाइडेन को रविवार रात माफी देकर संघीय बंदूक और कर मामलों में संभावित जेल की सजा से बचा लिया। यह माफी राष्ट्रपति बाइडेन ...

Washington: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बेटे  हंटर बाइडेन को रविवार रात माफी देकर संघीय बंदूक और कर मामलों में संभावित जेल की सजा से बचा लिया। यह माफी राष्ट्रपति बाइडेन के उस पुराने बयान के विपरीत है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे अपने बेटे को माफ नहीं करेंगे।  हंटर बाइडेन को डेलावेयर और कैलिफोर्निया में चल रहे मामलों में दोषी ठहराया गया था। इन आरोपों में बंदूक खरीद के दौरान झूठे बयान और कर अदायगी में विफलता शामिल थे। जून में बाइडन ने स्पष्ट कहा था कि वह अपने बेटे को अदालत के फैसले का सामना करने देंगे। बाइडेन ने कहा, "आज मैंने अपने बेटे हंटर को माफी दी।" उन्होंने इस फैसले का बचाव करते हुए आरोप लगाया कि हंटर के खिलाफ मुकदमा राजनीति से प्रेरित था। बाइडन ने कहा, "हंटर को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह मेरा बेटा है।"  

 
 हंटर बाइडन पर आरोप और फैसले  

 बंदूक मामला (डेलावेयर) 
  - 2018 में बंदूक खरीद के दौरान यह दावा किया गया था कि वह मादक पदार्थों का उपयोग नहीं कर रहे थे।
  - संघीय सजा के दिशानिर्देशों के अनुसार, हंटर को कम समय की सजा की उम्मीद थी।  
  - इस पर उन्हें दोषी ठहराया गया।  

 

 कर मामला (कैलिफोर्निया) 
  - हंटर पर 14 लाख डॉलर का कर न चुकाने का आरोप था।  
  - उन्होंने आरोपों को स्वीकार किया।  

 

 हंटर बाइडन की प्रतिक्रिया  

हंटर ने बयान में कहा कि उन्होंने अपनी गलतियों की जिम्मेदारी ली है और अब वे अपना जीवन सही तरीके से जीने और दूसरों की मदद करने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ आरोपों का इस्तेमाल उनके और उनके परिवार को अपमानित करने के लिए किया गया।  यह माफी राष्ट्रपति चुनाव से कुछ ही महीने पहले और डोनाल्ड ट्रंप की संभावित वापसी के माहौल के बीच आई है। इस कदम ने राजनीतिक हलकों में बहस छेड़ दी है।  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!