इस्तीफा देने के बाद जस्टिन ट्रूडो का पहला बयान आया सामने, जानें क्या बोले

Edited By Pardeep,Updated: 06 Jan, 2025 10:37 PM

justin trudeau s first statement came out after resigning

कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद उनके 10 साल पुरानी सत्ता का अंत हो गया। ट्रूडो ने भारतीय समयानुसार रात करीब 10 बजे इस्तीफे का एलान किया।

इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद उनके 10 साल पुरानी सत्ता का अंत हो गया। ट्रूडो ने भारतीय समयानुसार रात करीब 10 बजे इस्तीफे का एलान किया। जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे से पहले एक अधिकारी ने बताया कि सरकार के प्रति बढ़ते असंतोष के कारण उन्होंने पद छोड़ने का फैसला लिया। ट्रूडो के अलावा वित्त मंत्री भी इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में कनाडा की राजनीति में अस्थिरता बढ़ने के संकेत हैं। 

सोमवार सुबह (स्थानीय समय के मुताबिक़) प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफ़े की घोषणा करते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री के रूप में हर एक दिन सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात रही, हमने महामारी के दौरान सेवा की, मज़बूत लोकतंत्र के लिए काम किया, बेहतर कारोबार के लिए काम किया। आप सभी को पता है कि मैं फ़ाइटर हूं।''

जस्टिन ट्रूडो ने कहा, " 2015 में जब से मैं प्रधानमंत्री बना, तब से कनाडा और इसके हितों की रक्षा के लिए काम कर रहा हूं, मैंने मध्य वर्ग को मज़बूत करने के लिए काम किया। देश को महामारी के दौरान एक दूसरे का समर्थन करते देखा।" 

24 मार्च तक संसद का सत्र स्थगित करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा, "अगले चुनाव में देश के पास एक बेहतर पसंद होनी चाहिए और अगर ऐसे में वो 'आंतरिक लड़ाई लड़ते रहेंगे तो वो कनाडा में मतपत्र पर लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प नहीं हो सकते हैं।" ट्रूडो ने इस दौरान प्रधानमंत्री के रूप में अपनी उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि 2015 में जब सत्ता संभाली थी तब की तुलना में कनाडा की स्थिति बेहतर है।

निवर्तमान प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें कनाडा की चुनावी प्रणाली को बदलने में सक्षम नहीं होने का अफसोस है। ट्रूडो की पार्टी के अंदर विवाद तब शुरू हुआ जब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के प्रस्ताव की घोषणा की। 

उप प्रधान मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिसंबर के मध्य में अप्रत्याशित रूप से पद छोड़ दिया, जिसमें ट्रम्प के राष्ट्रपति पद और टैरिफ प्रस्तावों पर ट्रूडो के साथ मतभेदों का हवाला दिया गया। लेकिन चुनावों में इसकी लोकप्रियता गिरने के कारण पार्टी के भीतर से ट्रूडो पर दबाव पहले से ही बढ़ रहा था। कनाडा में इस वर्ष अक्टूबर के अंत तक आम चुनाव होने हैं। ट्रूडो ने कहा कि सरकार ट्रम्प के टैरिफ़ खतरे के मंडराने के कारण अर्थव्यवस्था पर 'पूरी तरह केंद्रित' रहेगी।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि देश की संसद 24 मार्च तक निलंबित रहेगी जब तक कि नया नेता नहीं चुना जाता। उन्होंने कहा, कनाडा के इतिहास में अल्पसंख्यक संसद के सबसे लंबे सत्र के बाद संसद महीनों से ठप है। आज सुबह मैंने गवर्नर जनरल को सलाह दी कि हमें संसद के नए सत्र की आवश्यकता है। उन्होंने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और अब सदन 24 मार्च तक स्थगित रहेगा। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!