नए Survey में Kamala Harris अब Trump से सिर्फ 1% पॉइंट पीछे, ओबामा दंपति ने कहा- आप ही बनेंगी अगली US राष्ट्रपति

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 27 Jul, 2024 12:29 PM

kamala harris is now only 1 point behind trump in the new survey

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की असली लड़ाई अब शुरू हुई है। रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच मुकाबला संभावित है। अब मिसेज हैरिस के व्यक्तित्व की परीक्षा है। पहली...

इंटरनेशनल न्यूज: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की असली लड़ाई अब शुरू हुई है। रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच मुकाबला संभावित है। अब मिसेज हैरिस के व्यक्तित्व की परीक्षा है। पहली अश्वेत और एशियाई महिला की पहचान से हैरिस को फायदा मिल सकता है। उन्हें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के समर्थन की आवश्यकता होगी। अगर हैरिस महंगाई और महिलाओं के मुद्दों को उठाने में सक्षम रहीं, तो उनका रास्ता आसान हो सकता है।
PunjabKesari
वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दिया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन के रेस से हटने के चौथे दिन गुरुवार को बराक और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने कमला को फोन कॉल कर कहा- हम आपके साथ हैं। ओबामा दंपति ने कहा कि आप (कमला) अगली राष्ट्रपति बनेंगी। मिशेल ने कमला को कहा कि मुझे आप पर गर्व है। इसके जवाब में कमला ने कहा थैंक्स, आप दोनों का समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। बराक, मिशेल और कमला ने अपने एक्स अकाउंट पर समर्थन के फोन कॉल का वीडियो शेयर किया है।
PunjabKesari
इस बीच, शुक्रवार को न्यूयॉर्क टाइम्स- सिएना पोल के अनुसार कमला ने रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प की बढ़त को कम कर दिया है। नए सर्वे में कमला को 47% जबकि ट्रम्प को 48% पॉइंट मिले हैं। जबकि बाइडेन 27 जून की डिबेट में हार के बाद ट्रम्प से 8% पॉइंट पीछे थे।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!